Optical Illusion: एक रिपोर्ट के मुताबिक, पज़ल यानी पहेलियां और ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से लोगों की ध्यान से काम करने और समस्या को हल करने की क्षमता बढ़ती है. 

इसलिए जानकार कहते रहते हैं कि हमें ऐसी पहेलियों को हल करते रहना चाहिए. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अबूझ सी दिखने वाली पहेली (Puzzle). इसे बस पारखी नज़र वाले ही सुलझा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: गणित के इस सवाल का जवाब देने में छूट गए लोगों के पसीने, ख़ुद को मैथ्स का कीड़ा समझते हैं तो जवाब दें

ये तस्वीर जो नीचे दी गई है, कितनी सुंदर और मनोरम है. इसमें बच्चे और पैरेंट्स सभी खिलखिलाते नज़र आ रहे हैं. प्ले ग्राउंड में ये सभी हर तरह के खेल और आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाते दिख रहे हैं. 

इस तस्वीर में छिपी है एक कार

Hidden Car In The Playground
The Sun

इन सबके बीच एक कार भी यहीं छुपी हुई है. इसे पहली नज़र में देख पाना बड़ा मुश्किल है. अगर आप पहेलियां सुलझाने में अव्वल हैं तो तस्वीर वाले इस Optical Illusion में छिपी कार आप सिर्फ़ 20 सेकेंड में तलाश लेंगे. आपका समय शुरू होता है अब.

ये भी पढ़ें: 10 सेकंड में 4 पैरों वाले ‘डायनासोर’ के बीच में 3 पैरों वाला डायनासोर ढूंढ निकाला तो जीनियस कहलाओगे

झट से अपनी तेज़ नज़रें इस तस्वीर पर डालिए और ढूंढ निकालिए इस पहेली का हल. नहीं मिली, चलिए थोड़ा हिंट भी आपको दिए देते हैं. उस कार ने अपने निशान भी है इस तस्वीर में छोड़े हैं. 

car gif
Animated

इस तरह की पहेलियां हमें एक चैलेंज देती हैं और इन्हें हल करने के बाद फतह हासिल करने की अनुभूति होती है. इसलिए अब तक तो तेज़ दिमाग़ वालों ने इसमें छुपी कार ढूंढ ही निकाली होगी. अगर आपको इतनी मशक्कत के बाद भी कार नहीं मिली तो कोई बात नहीं. 

ये रहा सही जवाब 

Hidden Car

सही जवाब की तस्वीर हम आपको दिखला देते हैं. तो दोस्तों ये रही कार. इसे बस तेज़ नज़रों वाले ही 10 सेकेंड में तलाश पाए होंगे. 

वैसे आप इस विज़ुएल टेस्ट में पास हुए या फ़ेल, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.