Pakistan’s Viral Blue Eyed Chaiwala: किसकी क़िस्मत कब और कहां खुल जाए किसी को पता नहीं. पाकिस्तान का वो चायवाला याद है, अरे वही नीली आंखों वाला. जिसकी तस्वीरें 2016 में एक फ़ोटोग्राफ़र ने खींच कर इंटरनेट पर शेयर की थीं.

उसकी सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं और लोग उस नीली मदहोश कर देने वाले चायवाले को सर्च करने लगे थे. उसका नाम था अरशद ख़ान, वो एक चाय की दुकान में काम करता था. (Blue Eyed Chaiwala Arshad Khan)

Pakistan’s viral blue-eyed chaiwala
Man’s 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अरशद को मॉडलिंग के ऑफ़र्स मिले और एक्टिंग के कॉल्स आने लगे थे. उसने इस मौक़े का ख़ूब फ़ायदा उठाया और मॉडलिंग के साथ ही शुरू कर दिए थे पाकिस्तान में ही अपने कैफ़ै.

ये भी पढ़ें: नौकरी नहीं मिली तो बिहार के दीपक कुमार ने लगा ली टी-स्टॉल और बन गए ‘करोड़पति चायवाला’

उसने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 2020 में अपना पहला चाय कैफ़े खोला था. अब उसके लाहौर सहित कई ज़िलों में चाय कैफ़े हैं. यही नहीं अरशद ने ख़ूब तरक्की कर ली है. इतनी की अब उसने विदेश में भी अपने कैफ़े की ब्रांच खोल ली है.

ख़बर आई है कि अरशद ने लंदन में चायवाला नाम से अपना कैफ़े खोला है. इसे East London के Ilford Lane में खोला गया है. यहां पर रहने वाली अधिकतर आबादी पाकिस्तान, हिंदुस्तान और बांग्लादेश से आए हुए लोगों की है.

ये भी पढ़ें: बिहार का ‘कैदी चायवाला’, जहां लॉकअप में बंद होकर चाय लवर्स लेते हैं चाय की चुस्की

इन्होंने वहां दुर्रानी ब्रदर्स के साथ मिलकर इस कैफ़े की शुरुआत की है. बताया जा रहा है कि इस कैफ़े में चाय के साथ 15 से अधिक डिशेज़ भी खाने के लिए परोसी जा रही हैं. इसे दक्षिण एशियाई कल्चर की थीम पर बनाया गया है. इसमें हाथ से पेंट किया गया वेस्पा और देसी पेंटिंग्स लगाई गई हैं.

इस बारे में अरशद ने बात करते हुए कहा, ‘मेरे लंदन जाने की प्लानिंग चल रही है और मैं अपने फ़ैन्स को चाय पिलाना चाहता हूं. मुझे लंदन आने के लिए हज़ारों लोगों ने रिक्वेस्ट भेजी. मैं जल्द ही वहां जाऊंगा.’

सोशल मीडिया की पावर क्या कर सकती इसकी एक और मिसाल बन गए हैं अरशद ख़ान.