देशभर में आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में 30 अगस्त को ही राखी का त्यौहार मनाया जा चुका है. इस ख़ास मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. लेकिन कई बहनें ऐसी भी हैं जो अपने रोल मॉडल को या फिर अपने पथ-प्रदर्शक को भी राखी बांधती हैं. बुधवार को पटना में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. रक्षाबंधन के मौके पर लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूटर ख़ान सर (Khan Sir) की कलाई पर उनके क़रीब 7,000 छात्रों ने राखी बांध दी.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं Khan Sir और कैसे शुरू किया उन्होंने मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल

Amarujala

दरअसल, 30 अगस्त को ख़ान सर ने पटना स्थित अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न बैचों के 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. कार्यक्रम के दौरान क़रीब 7,000 लड़कियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी. ख़ान सर का दावा है कि ये एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ है.

ndtv

सोशल मीडिया पर ख़ान सर (Khan Sir) का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपन उनकी कलाई पर राखियों का गुच्छा देख सकते हैं. इस दौरान ख़ान सर दावा करते नज़र आ रहे हैं कि, हमारा हाथ भी नहीं उठ रहा इतना ज़्यादा राखी हो गई हैं. 7000 से ज़्यादा छात्राओं ने मेरी कलाई पर राखी बांधी है. मेरी कोई बहन नहीं है इसलिए मैंने सभी को अपनी बहन बना लिया है.

बहन-बेटियों को पढ़ाने की अपील की

ख़ान सर (Khan Sir) ने इस ख़ास मौके पर सभी से अपील करते हुए कहा कि, ‘अपनी बहनों को पढ़ने दीजिए, अपनी बेटियों को पढ़ने दीजिए, ताकि वो परिवार का नाम और देश का नाम रोशन कर सकें. उन्हें बेड़ियों में मत बांधिए. अमीर घर वो नहीं जहां पैसों की पेटी हो, अमीर घर वो होता है जहां मुस्कुराती हुई बेटी हो. रक्षाबंधन के इस ख़ास मौके पर मैं देश के वीर जवानों को भी सैल्यूट करता हूं, जो बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं, जिनकी वजह से हम आज रक्षाबंधन मना पा रहे हैं’.

indiatoday

बता दें कि ख़ान सर (Khan Sir) प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर कोचिंग चलाते हैं.