Richest Female MLA Of Uttar Pradesh: रानी पक्षालिका सिंह उत्तर प्रदेश के विधानसभा मेंबर हैं. जो उत्तर प्रदेश की सबसे अमीर महिला MLA हैं. जो आगरा के बाह तहसील से भदावर राजघराने से आती हैं. इनका बंगला किसी फ़िल्म के सेट से कम नहीं है. हथियारों और करोड़ों की संपत्ति पर राज करने वाली पक्षालिका सिंह यूपी से हैं. इनके पति भी राजा हैं. वहीं इनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात होती रहती है. चलिए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताते हैं रानी पक्षालिका सिंह के बारे में (Richest Female MLA Of Uttar Pradesh)-
ये भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
जानिए कौन हैं उत्तर प्रदेश की सबसे अमीर महिला MLA रानी पक्षालिका सिंह-
बाह तहसील के राजघराने से आने वाली रानी पक्षालिका सिंह (Rani Pakshalika Singh) बाह विधानसभा सीट जीतकर 2017 में बीजेपी से जुड़ी थीं. वहीं उनके पति सपा पार्टी के मंत्री रह चुके हैं. उनका नाम राजा अरिदमन सिंह है. उनके ठाट-बाट से पूरा उत्तर-प्रदेश वाकिफ़ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 वर्षीय रानी पक्षालिका सिंह के घर पर 2012 में दिए हलफ़नामे के में पति-पत्नी के पास 132 हथियार होने की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें पिस्तौल, तलवार, चाकू, ख़ंजर और छूरे जैसे कई हथियार शामिल थे. वहीं 2017, में इलेक्शन के दौरान उन्होंने अपने निजी संपत्ति की सारी डिटेल्स छुपा ली थी.
रानी पक्षालिका सिंह ने 2017 में हुए चुनाव में अपना हलफ़नामा दिया था. जिसमें उनकी कुल संपत्ति की क़ीमत पता चली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनक पास चल-अचल संपत्ति कुल 58 करोड़ रुपये है.
बता दें कि रानी पक्षालिका सिंह से पहले उत्तर प्रदेश में बस दो विधायक हैं, जो उनसे ज़्यादा अमीर हैं. एक गुड्डू जमाली और दूसरे नंबर पर विनय शंकर तिवारी हैं.
ये भी पढ़िए: सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं