Rohit Sharma Old Tweet Viral After India Enters In World Cup Finale : भारत ने 15 नवंबर को सेमीफ़ाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड (India Vs New Zealand Semi Final) को पछाड़ कर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket Men’s World Cup 2023) के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस मैच में 7 विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer) के शतकों ने भारत को सेमीफ़ाइनल की बाधा को पार करने में मदद की. वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप ही थी, जिसके अंतर्गत भारत फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर गई और ये उनके लिए काफ़ी गर्व का मोमेंट होगा.

icc

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी

इस सेलिब्रेशन के बीच, रोहित शर्मा का 12 साल पहले ट्विटर (अब X) पर किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वो 2011 की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा ना होने पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “विश्व कप टीम का हिस्सा ना बनने से वास्तव में बहुत निराश हूं..मुझे यहां से आगे बढ़ने की ज़रूरत है.. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये एक बड़ा झटका था..कोई विचार?”

अब भारत की न्यूज़ीलैंड से जीत के बाद, ये पोस्ट दोबारा से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस और क्रिटिक्स दोनों इस इंडियन स्किपर के धैर्य और दृण संकल्प की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. लोग इस फैक्ट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं कि इस क्रिकेटर ने काफ़ी लंबा रास्ता तय किया है. आइए आपको इस पर आए कुछ रिएक्शंस दिखा देते हैं.

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी

भारत अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ता नज़र आएगा. ये फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा.