Iqra Mulayam Ludo Love Story : कहते हैं प्यार सच्चा हो तो वो सरहदें तो क्या सात समंदर भी पार करने को तैयार हो जाता है. हाल ही में पबजी (PUBG) गेम से प्यार में पड़ी पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और उत्तर प्रदेश के सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी सुर्ख़ियों में हैं. सचिन के लिए पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा आईं सीमा की चर्चाएं चारों तरफ़ हैं. हालांकि, उनकी पूरी जांच करने के बाद उन्हें कोर्ट ने ज़मानत पर रिहा तो कर दिया है, लेकिन लोगों के मन में अब भी ये सवाल बार-बार कौंध रहा है कि क्या सीमा को वापिस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा या उन्हें हिंदुस्तान में ही पनाह मिलेगी.

hindustan times

ये भी पढ़ें: PUBG से हुई मुलाक़ात, प्यार की ख़ातिर पार किया Pak बॉर्डर, जानें सचिन-सीमा की पूरी लव स्टोरी

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी इक़रा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की मोहब्बत की ख़ातिर पाकिस्तान से भाग कर आई थी. वो लूडो खेलने के दौरान भारतीय युवक मुलायम सिंह यादव के प्यार में पड़कर सरहद पार कर भारत आ पहुंची थी. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. (Iqra Mulayam Ludo Love Story)

लूडो खेलने से हुई थी प्यार की शुरुआत

दरअसल, इक़रा और मुलायम की लव स्टोरी सचिन और सीमा से काफ़ी मिलती-जुलती है. सचिन और सीमा पबजी गेम के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. वहीं, इक़रा और मुलायम का प्यार ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते परवान चढ़ा था. हुआ यूं की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 19 साल की इक़रा को लूडो खेलते-खेलते हिन्दुस्तानी लड़के मुलायम सिंह यादव से प्यार हो गया था. उसने अपनी मोहब्बत को अंजाम देने के लिए भारत जाने की ठान ली. 19 सितंबर, 2022 को वो हैदराबाद के शाही बाज़ार स्थित अपने स्कूल फ़ेडर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के लिए निकली थीं और फिर घर ही नहीं पहुंची.

newsdrum

नेपाल में की दोनों ने शादी

कपल के बीच साल 2020 में दोस्ती हुई थी. अपने प्यार से मिलने की ख़ातिर इकरा ने अपने गहने बेचे और दोस्तों से पैसे उधार मांग कर सरहद पार से मुलायम के लिए भारत रवाना हुई. इक़रा सितंबर 2022 में दुबई के रास्ते नेपाल के काठमांडू पहुंची. दोनों ने ही नेपाल में शादी रचा ली. नेपाल के ही रास्ते दोनों बेंगलुरु आए और लोगों से छुपकर किराए के मकान में रहने लगे.

timesofindia

पड़ोसियों को हुआ शक़

शादी के बाद दोनों एक साथ किराए के मकान में रहने लगे. इकरा अपने पति मुलायम के साथ रवा सिंह नाम से रह रही थी. उसने इस नाम से आधार कार्ड भी बनवाया और बाद में उसने भारतीय पासपोर्ट के लिए भी आवेदन किया था. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब कुछ पड़ोसियों ने इक़रा को नमाज़ पढ़ते देख लिया. जिसके बाद उन्होंने इसकी पुलिस को ख़बर कर दी. इसके अलावा जनवरी 2023 को बेंगलुरु पुलिस को पाकिस्तान में कुछ वॉट्सऐप कॉल के बारे में भी इंटेलिजेंस इनपुट मिला. जांच करने पर पुलिस ने पाया कि इकरा से रवा यादव बनकर रह रही लड़की कभी-कभी अपने अब्बा और अम्मी से बात किया करती थी.

bbc

ये भी पढ़ें: जिस पति को मेहनत-मज़दूरी कर पढ़ाया, अफ़सर बनते ही उसने की दूसरी शादी, पढ़ें ममता की दर्दभरी कहानी

पुलिस ने किया गिरफ्तार

23 जनवरी 2023 को बेंगलुरु पुलिस ने इकरा को भारत में अवैध रूप से एंट्री करने और पहचान छिपाकर रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा मुलायम सिंह पर भी पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से शरण देने का आरोप लगाकर उन्हें हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान सामने आया कि इकरा 19 सितंबर 2022 को पाकिस्तान से फ्लाइट लेकर नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंची. मुलायम उसे वहीं लेने के लिए गया और उन दोनों ने वहीं शादी कर ली. एक सप्ताह के करीब दोनों नेपाल में रहे और बाद में सोनाली बॉर्डर से भारत आ गए. इसके बाद वो बेंगलुरु के एक लेबर क्वार्टर में रहने लगे.

siasat

कुछ ऐसा रहा इक़रा और मुलायम की प्रेम कहानी का अंजाम

19 फरवरी को इक़रा को भारत-पाकिस्तान सीमा पर इमिग्रेशन अफ़सरों के सुपुर्द कर दिया गया और उसे पाकिस्तान भेज दिया गया. पाकिस्तान भेजने से पहले इक़रा को बेंगलुरु के विमेन होम में क़रीब एक महीने तक रखा गया था. वहां के अधिकारियों के मुताबिक उसने कई बार उनसे कहा था कि, “मैं अपनी बाकी ज़िंदगी भारत में अपने पति के साथ बिताना चाहती हूं. प्लीज़ मुझे पाकिस्तान मत भेजिए. मुझे उनसे बात करने दीजिए.” वहीं, मुलायम सिंह यादव को जालसाजी, फॉरेनर्स एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. फ़िलहाल, ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

dainik bhaskar