Seema Haider Alike Love Story : पाकिस्तान (Pakistan) से अपने प्रेमी सचिन (Sachin) के लिए भारत भाग के आईं सीमा हैदर (Seema Haider) आजकल हर तरफ़ सुर्ख़ियों में हैं. प्यार की कोई सरहद नहीं होती, इस कथन को उन्होंने बिल्कुल सच कर दिखाया है. हालांकि, सिर्फ़ सीमा ही इकलौती महिला नहीं हैं, जिन्होंने मोहब्बत के लिए अपना वतन छोड़ दिया हो.

साल 2022 में सीमा की तरह एक और युवती थी, जो अपने प्रेमी के लिए सरहद पार कर छिपते-छिपाते भारत आई थी. उनकी कहानी भी सचिन और सीमा से काफ़ी मिलती-जुलती है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. (Seema Haider Alike Love Story)

ये भी पढ़ें : सीमा हैदर ने बताया किस बॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर्ड है उनकी Love Story, जिसकी वजह वो आई हैं भारत  

ऐसे हुई थी कपल की लव स्टोरी की शुरुआत

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की रहने वाली 22 वर्षीय कृष्णा मंडल (Krishna Mandal) की, जिनकी दोस्ती अभिक मंडल (Abhik Mandal) से नवंबर 2021 को फ़ेसबुक (Facebook) के ज़रिए हुई थी. अभिक मंडल नरेंद्रपुर इलाक़े में रहते हैं. दोनों को कुछ ही समय में एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद सीमा की तरह कृष्णा ने भी अपने प्रेमी संग शादी करने के लिए सरहद पार करने का फ़ैसला किया.

aaj tak

कैसे कृष्णा ने पार की सरहद?

कृष्णा के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) से भागना आसान नहीं था. उन्होंने पहले घड़ियालों से भरी सुंदरबन की नदियों में तैराकी की और बांग्लादेश से भारत पहुंच गईं. उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि कोई उन्हें देख ना पाए. छिपकर वो पश्चिम बंगाल आईं. वहां ही वो अभिक से मिलीं और शादी की दोनों ने तैयारियां कीं. कोलकाता में ही जोड़े ने शादी की. उन्होंने सोचा था कि वो इस बारे में पुलिस को भनक नहीं लगने देंगी और ज़िन्दगी भर अपने पति के साथ भारत ही रहेंगी. हालांकि, पुलिस को इसकी भनक लग गई. 

bangladeshi posts english

ये भी पढ़ें : PUBG से हुई मुलाक़ात, प्यार की ख़ातिर पार किया Pak बॉर्डर, जानें सचिन-सीमा की पूरी लव स्टोरी

ऐसा रहा प्रेम कहानी का अंजाम

पुलिस को भनक लगते ही उन्होंने अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में कृष्णा को गिरफ़्तार कर लिया. कृष्णा ने बताया कि उनके पास कोई पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में उसने अवैध रूप से भारत में घुसने का फ़ैसला किया. पहले उसने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर सुंदरबन के जंगल को पार किया. फिर लगभग एक घंटे नदी में तैरकर भारत की सीमा में घुस आई. इसके बाद कृष्णा और अभिषेक ने 28 मई 2022 को कोलकाता (Kolkata) पहुंचते ही कालीघाट मंदिर में शादी भी रचा ली. जब नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश होने के बाद उसे तीन महीने की जेल हुई और फिर उसे वापिस बांग्लादेश भेज दिया गया.

bbc