Shamiala and Kamal Pakistan India Love Story : कहते हैं अगर दो दिलों में प्यार सच्चा हो, तो वो दो देशों के बीच की सरहदों की सीमाएं भी तोड़ देता है. मौजूदा समय में एक ऐसी ही पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) और भारत में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी सुर्ख़ियों में है. दोनों ऑनलाइन गेम पबजी के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में आए. फिर इनका प्यार कुछ इस क़दर परवान चढ़ा कि सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से अवैध तरीक़े से भाग कर सचिन के साथ रहने के लिए भारत आ गईं. मौजूदा समय में दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है.

hindustan times

हालांकि, इससे पहले भी पाकिस्तान की क्रिश्चियन लड़की स्माइला (Shamiala) और भारत में पंजाब के जालंधर के रहने वाले कमल कल्याण (Kamal Kalyan) की ऐसी ही प्रेमी कहानी देखने को मिली थी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Shamiala and Kamal Pakistan India Love Story)

ये भी पढ़ें: PUBG से हुई मुलाक़ात, प्यार की ख़ातिर पार किया Pak बॉर्डर, जानें सचिन-सीमा की पूरी लव स्टोरी

कहां से शुरू हुई थी प्रेम कहानी?

दरअसल, जालंधर निवासी कमल कल्याण के दादाजी पाकिस्तान में रहते थे. वहां दोनों परिवारों का मेलजोल हो गया. इसके बाद उनका परिवार भारत आ गया. क़रीब 5 साल पहले अपने भाई की वीडियो कॉल पर शादी देखते वक़्त स्माइला और कमल की पहली बार बातचीत हुई थी. यहीं से दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दोनों सरहदों की दूरियों को वीडियो कॉल से समेट लेते थे. इन पांच सालों में उनके पास संपर्क का बस यहीं एक साधन था. समय के साथ दोनों के बीच प्यार और गहराता चला गया.

timesofindia

पाकिस्तान से भारत शादी करने पहुंची स्माइला

इसके बाद उन्होंने कमल से मिलने का मन बना लिया. उन्होंने हर चीज़ क़ानूनी तरीक़े से करने का फ़ैसला किया. स्माइला ने बताया कि कोरोना से पहले भी उन्होंने वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन वो रद्द हो गया था. वो तीन साल तक लगातार भारत का वीज़ा लेने की कोशिशें करती रहीं. इस बीच उन्होंने व्हाट्सएप पर सगाई भी की. जिसके बाद आख़िरकार भारत सरकार ने उदारता दिखाते हुए साल 2022 में स्माइला को 45 दिन का वीज़ा दिया था. इसके बाद 10 जुलाई 2022 को कपल ने भारत के जालंधर में शादी कर ली.

toi

ये भी पढ़ें: PUBG वाली सीमा के जैसे इकरा भी Pak से आईं थी भारत, जानिए Ludo से शुरू हुए इश्क़ का क्या था अंजाम

एक साथ काफ़ी ख़ुश हैं कपल

लड़के के पिता ओम प्रकाश ने एक मीडिया इंटरव्यू में शादी के दिन कहा था कि आज मुझे बहुत ज़्यादा खुशी हो रही है कि मेरी बेटी पाकिस्तान से यहां आ गई है. उन्होंने बताया था कि जब इनकी शादी की बात चल रही थी तो उस वक़्त सभी का यही कहना था कि क्या पाकिस्तान से स्माइला यहां आ पाएगी. हालांकि, दोनों की कोशिशें रंग लाई और अब ये कपल एक साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहा है.

amarujala