भारत में इस वक़्त वायु प्रदूषण चरम पर है. दिल्ली में हालात ज़्यादा बुरे हैं. फ़िलहाल बारिश से थोड़ी राहत ज़रूर मिली है, मगर दिवाली पर वायु गुणवत्ता के ख़राब होने की आशंका है. इस बीच लोग साफ़ हवा के लिए तरह-तरह के उपाय करने में लगे हैं. कुछ लोग मास्क लगाकर घूम रहे तो कुछ ने घरों में पौधों लगा रखे हैं. कुछ लोग अपने घरों मे एयर प्यूरीफ़ायर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, सड़क पर निकलने पर सभी को खराब हवा में सांस लेने पर मजबूर होना ही पड़ रहा है.

vtvgujarati

मगर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के साथ ऐसा नहीं है. वो जहां भी रहते हैं, उनके आसपास की हवा शुद्ध ही रहती है. उनके गले में आपने अगर कभी नोटिस किया हो तो देखा होगा कि वो कुछ पहन कर घूम रहे होते हैं. अब वो क्या है और उसका पॉल्यूशन से क्या कनेक्शन है? आज इस आर्टिक्ल में हम आपको उसी के बारे में जानकारी देंगे.

bhaskarassets

क्या है शशि थरूर के गले में लटकी डिवाइस

शशि थरूर के गले पर गौर देंगे तो लोगों को लगता है कि उन्होंने फ़ोन लटकाया हुआ है. मगर आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये फ़ोन नहीं, बल्क़ि एक एयर प्यूरीफायर मशीन है, जिसे पहनकर शशि थरूर हमेशा घूमते हैं.

मोबाइल की आकार की ये छोटी सी एयर प्यूरीफायर मशीन अपने आसपास के हवा को शुद्ध रखने का काम करती है. इस गैजेट का नाम है और AirTamer. ये एयर प्यूरीफायर मशीन अपने आसपास की ज़हरीली हवा को साफ़ कर आपकी हेल्थ के लिहाज़ से बेहतर बनाती है.

tnn

क्या है AirTamer की क़ीमत और ख़ासियत

ये डिवाइस साइज़ में काफी छोटा होता है. ये पर्सनल डिवाइस उन लोगों की काफी मदद करेगा जो पूरा दिन बाहर रहते हैं, ट्रैवल करते हैं और अपने साथ बड़ा सा एयर प्यूरीफायर लेकर नहीं घूम सकते हैं. इसके अलावा आपको इसमें पोर्टेबल या वियरेबल एयर प्यूरीफायर भी मिल जाते हैं.

amazon

ये रिचार्जेबल पर्सनल एयर प्यूरीफायर आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से 10,000 रुपये लेकर 25,000 हज़ार रुपये तक की रेंज में ख़रीद सकते हैं. इसे आप बटन से कंट्रोल कर सकते हैं और इसका वजन भी कम होता है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये 105 घंटो से ज्यादा देर तक आपकी साथ निभाता है. इसे आप ऐप के ज़रिए भी ऑपरेट कर सकते हैं और इसकी लेंथ को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. ये गैजेट अपने आसपास के तीन फीट के दायरे की हवा को शुद्ध रखने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution Pics: देखिये गैस चैंबर बनी दिल्ली की Before vs After की डरावनी तस्वीरें