Kanwar Yatra 2023: सावन (Sawan 2023) चल रहा है और शिव भक्त हर बार की तरह कांवड़ लेकर भोले बाबा को गंगा जल चढ़ाने निकल पड़े हैं. कई राज्यों में कांवड़िए बम-बम भोले, हर-हर महादेव, बोल-बम जैसे जयकारे लगाते और कांवड़ लटकाए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भोले बाबा को ख़ुश करने के लिए कई कांवड़िये अपने कांवड़ को अलग-अलग रूप और आकर्षण देकर सबसे यूनिक बनाने की कोशिश करते हैं.. वहीं, कुछ कांवड़ियों की यात्रा ही अपने आप में यूनिक है. (Shiva Devotee Made His Bike Like Nandi For Kanwar Yatra)

मसलन, औरंगाबेद के इस कांवड़िये को ही देख लीजिए, जो अपनी बाइक को नंदी का आकर देकर शिव जी सहित अन्य देवी-देवताओं की की प्रतिमा बाइक पर लेकर देवघर जाते दिखे.

शिव भक्त ने बाइक को दिया नंदी का रूप

डॉ. उपेंद्र कुमार शर्मा औरंगाबाद के रहने वाले हैं. वो सालों से बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दरबार में दर्शन को जाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने साथ दर्जनों बाइक लेकर अपने मित्रों के साथ बाबा वैद्यनाथ ने दरबार जा रहे हैं. मगर इस बार उनका अंदाज़ हट कर था.

दरअसल, शिव भक्त डॉ.उपेंद्र अपनी बाइक को नंदी का रूप दिया है. साथ ही, बाइक पर भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां भी लगी हैं. दिलचस्प बात ये है कि बाइक की डिज़ाइन और मूर्तियां दोनों ही डॉ. उपेंद्र ने ख़ुद बनाई हैं.

20 हज़ार में बाइक बनी नंदी

उन्होंने बताया कि वो 1994 से हीं सावन में डाक बम के रूप में बाबा बैद्यनाथ के दरबार जाते रहे हैं. मंदिर की व्यवस्था में बदलाव होने के बाद 2015 से दर्जनों बाइक के साथ सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा बैद्यनाथ में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं. डॉ.उपेंद्र ने बाइक को नंदी का लुक देने के लिए 15 से 20 हजार रुपये ख़र्च किए हैं.

डॉ. उपेंद्र के साथ पूरी टोली चल रही है. इस ग्रुप में शामिल सभी लोग डॉ. उपेन्द्र शर्मा से हीं प्रभावित होकर हर साल इनके साथ देवघर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल