Success Story Of Karan Mittal From Kota: कोटा में बढ़ते आत्महत्या के बीच करन मित्तल की कहानी प्रेरणादायक है. कोटा में पढ़ाई करने आए करन के सपने पहले कुछ और थे, लेकिन बार-बार असफ़लता हाथ लगने के बाद भी उन्होंने आत्महत्या न चुनकर अपने सपनों को बदलने का फ़ैसला लिया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान से कोटा आए करन मित्तल की दिल खुश कर देने वाली कहानी बताते हैं-
ये भी पढ़ें: कोटा में केमिस्ट्री पेपर प्लेट पर बिक रही कचौड़ी वाले ट्वीट पर देखिए यूजर्स कैसे ले रहे हैं मज़े
आइए बताते हैं कोटा के रहने वाले करन मित्तल की कहानी-
करन मित्तल भरतपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं. माध्यम-वर्गीय मारवाड़ी परिवार से आने वाले करन का सपना एक NEET एस्पिरैंट तक ही सीमित था. उसके अलावा उनके दिमाग में कभी कुछ और करने को नहीं आया. वो हमेशा से डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहते थे. लेकिन शायद उपरवाले ने उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. आज वो खुद का बिज़नेस करते हैं और बहुत से लोगों को रोज़गार देना चाहते हैं.
करन ने ख़ुद के बारे में बताते हुए कहा, “मैं भरतपुर राजस्थान का रहने वाला हूँ. मैंने 2018 में 12वीं की परीक्षा देने के बाद 2019 से दो साल तक कोटा में नीट की तैयारी की. पापा ने दादी को भी मेरे साथ भेज दिया था. वहां कोटा में रहकर मैंने नीट के दो अटेम्प्ट दिए. लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया. लेकिन जब कोविड-19 की शुरुआत हुई, तो धीरे-धीरे मेरे पिता को टेंट में कैटरिंग का काम करने में काफ़ी दिक्कत होने लगी.”
करन के मौसा जी RML हॉस्पिटल में काम करते हैं और उन्होंने करन के पिता को हॉस्पिटल में कैटरिंग का काम सौंप दिया. करन के पिता इस काम में करन की मदद चाहते थे. लेकिन दूसरी तरफ करन के ऊपर NEET की परीक्षा का भी बहुत प्रेशर था. वो पढ़ाई पर फ़ोकस नहीं कर पा रहे थे.
इन सबके बीच में करन के दोस्तों का सेलेक्शन भी होने लग गया था और प्रेशर के कारण करन की तबियत और ख़राब होने लगी, जिसकी वजह से करन के पिता ने उन्हें घर बुला लिया. अब करन इन सबके के बारे में न सोचे, इसलिए उनके पिता ने उनको समझाया और कहा “हम मारवाड़ी हैं और मारवाड़ी धंधा अच्छी तरह से कर सकता है. उन्होंने कहा कि तू किसी की नौकरी मत कर, बल्कि दूसरों को नौकरी दे. मुझे लगता है कि तू बिजनेस के लिए ही बना है”.
परीक्षा न क्लियर कर पाने की वजह से उन्होंने इस डॉक्टर बनने के सपने को ड्रॉप कर दिया और अपने पिता के बिज़नेस में हाथ बंटाने का मन बना लिया. 2022 में वो अपने पापा के साथ टिफ़िन बिज़नेस में जुड़ गए और अब उनका परिवार इस बिज़नेस में लग चुका है. आज उनका बिज़नेस अच्छा चल रहा है और उन्हें Swiggy और Zomato से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: 120 शेफ़ और 500 डिश, जानिए भारत में विदेशी अतिथियों के लिए क्या-क्या परोसा जाएगा