Success Story Of NEET Aspirant Shivam Patel : हर साल लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना लिए NEET की परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा में अच्छे नंबरों से उतीर्ण होने के लिए वो अपनी पूरी जान झोंक देते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स होते हैं, जो अव्वल नंबरों से पास हो पाते हैं. कई ऐसे भी उम्मीदवार होते हैं, जिनको ये सफ़लता पहले या दूसरे-तीसरे प्रयास में मिलती है.
ये भी पढ़ें: इंटरनेट नहीं था, गांव छोड़ना पड़ा, कश्मीर की जुड़वा बहनों ने पहले प्रयास में पास की NEET परीक्षा
पर कुछ ऐसे उम्मीदवार होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में पढ़कर संघर्ष और सफ़लता की नई मिसाल पेश करते हैं. इनमें से हम आपको एक ऐसे ही उम्मीदवार की स्ट्रगल स्टोरी बताने जा रहे हैं. इनकी कहानी इस बात को दर्शाती है कि अगर आपके पास सही दृष्टिकोण और दृढ़ता हो, तो इंसान किसी भी मुश्किलों को पार कर लेता है.
पिता हैं इलेक्ट्रीशियन
हम यहां बात कर रहे हैं शिवम पटेल (Shivam Patel) की, जिन्होंने NEET में ऑल इंडिया लेवल पर 29वीं रैंक हासिल की है. मेरठ के रहने वाले शिवम ने राज्य में पहली पोज़ीशन हासिल की है. उनके परिवार में कोई भी डॉक्टर नहीं है. उनके पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. वो हर घर जाकर बिजली के उपकरणों की मरम्मत करते हैं. वहीं, उनकी मां होममेकर हैं. उनकी बहन मालविका सिंह एसजीपीजीआई लखनऊ (SPGI Lucknow) में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे रहे थे. उनके NEET एग्जाम में 720 में 710 अंक आए हैं.
कोरोना महामारी के दौरान मिली इंस्पिरेशन
शिवम ने देखा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने सबकी कैसे मदद की. वो कैसे सबके लिए एक योद्धा बने. यहीं से उनका मेडिकल की पढ़ाई करने में इन्ट्रेस्ट जागा. इस दौरान स्ट्रेस कम करने के लिए वो फ़िल्में और वेब सीरीज़ भी देखा करते थे. वो रोज़ हर दिन का टार्गेट सेट करते थे. साथ ही उन्होंने कभी पढ़ाई में बिताए अपने समय का हिसाब नहीं रखा.
शिवम ने बताया अपनी सफ़लता का सीक्रेट
शिवम ने NEET परीक्षा के लिए कोचिंग ज्वाइन की, जिसको उन्होंने बहुत ही सीरियसली लिया. साथ ही वो कोचिंग में होने वाले टेस्ट्स को भी काफ़ी सीरियस लेते थे. इसमें वो हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते थे. इसमें भी उनके हमेशा 700 अंक तक आते थे, जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता चला गया. उनके टीचर्स को भी उन पर विश्वास था कि वो ये परीक्षा ज़रूर क्रैक करेंगे.
ये भी पढ़ें: बचपन में साथ देखा था डॉक्टर बनने का सपना, श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों ने NEET पास कर पेश की मिसाल