Tomato Farmer Millionaire In India: एक तरफ टमाटर जहां आम आदमी की जेब में छेद करने को उतावला है. वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान हैं जो इसी टमाटर की खेती कर बन गए करोड़पति. बीते कुछ दिनों से पूरे भारत में टमाटर के दाम तेज़ी से ऊपर की ओर गए और नीचे आने को तैयार भी न हुए. हालात ये हैं कि जून से ही टमाटर फुटकर बाज़ारों में 200 रुपये किलो तक बिक रहा है.

टमाटर खाने के फायदे
Stylecraze

इससे भले ही आम आदमी परेशान हो, मगर इसने कई किसानों की चांदी कर दी है. चलिए मिलते हैं उन किसानों से जिन्होंने इस सीज़न टमाटर की फसल बेचकर करोड़पति का टैग हासिल कर लिया.

Tomato Farmers Who Became Millionaire

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर, इसके एक किलो बीज की क़ीमत है इतने करोड़ रुपये

1. ईश्वर गायकर- पुणे

twitter

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले किसान ईश्वर गायकर टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं. इन्होंने 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाकर 2 करोड़, 80 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. ईश्वर का लक्ष्य 3.5 करोड़ रुपये कमाने का है, उनके खेत में अभी भी काफ़ी मात्रा में टमाटर बचे हैं. 

2. जयराम सैनी- मंडी

Himachal Farmer Became A Millionaire
India Post

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में रहने वाले जयराम सैनी भी टमाटर की खेती करते हैं. उन्होंने इस साल टमाटर बेचकर 1 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए हैं. वो इसमें से कुछ पैसे से नया ट्रैक्टर ख़रीदेंगे. (Tomato Price)

3. बी. महिपाल रेड्डी- मेडक

Tomato farmer from Telangana
Hindustan Times

बी. महिपाल रेड्डी एक किसान हैं. ये तेलंगाना के मेडक ज़िले में रहते हैं. इन्होंने भी इस साल टमाटर बेचकर ख़ूब कमाई की है. इन्होंने इस बार टमाटर बेचकर क़रीब दो करोड़ रुपये कमाए हैं. 

4. अरुण कुमार साहू- धमतरी

Arun Sahoo Tomato farmer
Naidunia

छत्तीसगढ़ के रहने वाले ये किसान जुलाई महीने से हर रोज़ 10 लाख रुपये के टमाटर बेच रहे हैं. इस प्रकार अरुण कुमार साहू भी करोड़पति बन गए हैं. 

5. कोलार का एक किसान

tomato
People

कर्नाटक के कोलार में रहने वाले एक अज्ञात किसान ने 20 दिनों में टमाटर को बेचकर क़रीब 4 करोड़ रुपये कमाए. बाज़ार के आढ़तियों ने नाम तो नहीं बताया पर उन्होंने कहा कि उनके टमाटर अच्छी क्वालिटी के थे इसलिए उनकी प्रति क्रेड के दाम ऊंचे लगे थे. 

6. पी. रघुनंदन- मेडक

tomato plant
Denver

तेलंगाना के ही रहने वाले पी. ने इस सीज़न तीन एकड़ ज़मीन से 80 लाख रुपये के टमाटर बेचे. वो भी टमाटर बेचकर मालामाल हो गए. 

7. प्रभाकर गुप्ता- कोलार

tomato price

कर्नाटक के कोलार में रहने वाले प्रभाकर गुप्ता और उनके भाई भी टमाटर की खेती करते हैं. उन्होंने इस साल टमाटर की फसल बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की है. 

8. नरेम राजशेखर- अन्नामय्या

tomato farmer
siasat

आंध्रप्रदेश के इस किसान ने टमाटर बेचकर क़रीब 30 लाख रुपये कमाए थे. लेकिन इसकी वजह से इनकी जान भी चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों को इनके बारे में पता लग गया और उन्होंने किसान दंपति के साथ लूटपाट की. बाद में जब किसान किसी दूसरे गांव जा रहा था तब अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी. 

काश हमने भी टमाटर की खेती की होती तो आज हम भी…