Two Female Officers Who Helped PM To Unfurl The Indian Flag: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर राष्ट्रीय झंडा फहराया था. इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री ने भाषण भी दिया. लेकिन इस वर्ष प्रधानमंत्री के साथ दो महिला आर्मी ऑफिसर ने भी झंडा फ़हराने में उनकी मदद की. लाल किला पर तिरंगा फहराने के दौरान जो दो महिला आर्मी ऑफिस दिखीं उनका नाम मेजर निकिता नायर (Major Nikita Nair) और जैस्मीन कौर (Major Jasmine Kaur) है. चलिए इन दोनों महिला ऑफिसर के बारे में ख़ास बातों को जानते हैं (Who is Major Nikita Nair and Major Jasmine Kaur).

ये भी पढ़ें: भारत के इस गांव के पास है तिरंगा बनाने का अधिकार, लाल किला, PM की गाड़ी पर लगते हैं यहां के बने झंडे

आइए बताते हैं कौन मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर-

इस बार स्वतंत्रता दिवस ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के समापन का प्रतीक था, जिसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में किया था.

Who Is Major Nikita Nayar

मेजर निकिता नायर आर्मी जॉइन करने से पहले ब्यूटी पेजेंट रह चुकी हैं. साथ ही वो मॉडल ही नहीं Trained भरतनाट्यम डांसर भी रह चुकी हैं. मेजर निकिता नायर ने अपने आर्मी ट्रेनिंग के दौरान Miss OTA (Officers Training Academy) का खिताब जीता. उनकी इन उपलब्धियों में ‘May Queen Miss Pune’ का टाइटल भी शामिल है. जो उन्होंने 2013 में जीता था.

2016 में आर्मी में उन्हें लेफ्टिनेंट का पद मिला. जिसके बाद उनके उम्दा काम के बाद उन्हें मेजर की रैंक मिली. वहीं इस रैंक के लिए उनकी ट्रेनिंग Officers Training Academy चेन्नई में हुई थी.  

Who Is Major Jasmine Kaur

मेजर निकिता नायर (Major Nikita Nayar) के साथ दूसरी आर्मी ऑफ़िसर मेजर जैस्मीन कौर (Major Jasmine Kaur) थीं. इस वर्ष 21 तोपों की सलामी के साथ सिंक्रनाइज़ किया गया. इस समारोह की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार ने संभाली और गन पोज़िशन ऑफिसर नायब सूबेदार (AIG) थे.

ये भी पढ़ें: आज़ाद भारत की पहली फ़िल्म थी ये, जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लगी थी लंबी लाइन