Who Is Rocky Abbas: ज़िंदगी हर किसी की परीक्षा लेती है. जो उसमें डटे रहते हैं वो कामयाब हो जाते हैं और नज़ीर बन जाते हैं. वहीं जो हार मान लेते हैं वो अपने सपने कभी पूरे नहीं कर पाते. 

ऐसे ही एक शख़्स की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्होंने जीवन में बहुत मुश्किल हालातों का सामना किया. इनके पिता ठेला यानी रिक्शा खींचते थे. मुश्किल से घर चलता था. बचपन से ही इन्होंने अपने परिवार को पैसे के लिए तरसते देखा. 

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी

500 रुपये भी देने को कोई नहीं था तैयार

Spreading Gyan
YouTube

एक दौर ऐसा भी आया जब इन्हें कोई भी 500 रुपये तक उधार देने को तैयार न था. मुफलिसि के ऐसे दिनों को काटने वाले इस शख़्स के अंदर कुछ कर गुज़रने का जज़्बा था. इसलिए लगातार कोशिश करते रहे. घर के हालात सुधारने के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया, लेकिन उससे भी ज़्यादा मदद नहीं मिली. डॉक्टर बनने का सपना था इसलिए दिल्ली आ गए.

लोग उड़ाते थे मज़ाक

Who is Rocky Abbas
Instagram

यहां ये BDS की डिग्री लेने आए थे. एक दिन इनको एक वीडियो देखने को मिला. इसमें बताया गया था कि कैसे यूट्यूब से लाखों रुपये कमा सकते हैं. इन्होंने भी अपने फ़ोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शुरू में काफ़ी मुश्किलें आई. फ़ोन तक चोरी हो गया. लोग कंटेंट देख मज़ाक उड़ाते थे. लेकिन फिर संघर्ष जारी रखा. धीरे-धीरे इनके व्लॉग यूट्यूब पर फ़ेमस होने लगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस मज़दूर की सफलता की कहानी को पढ़कर आपको सरकारी नौकरी पाने का संघर्ष समझ आ जाएगा

हर महीने कमा रहे हैं 10 लाख ₹

Spreading Gyan
YouTube

अब इनके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. इनके ट्रैवलिंग वाले व्लॉग लोग काफ़ी पसंद करते हैं. इन्हें लोग यूट्यूब पर रॉकी अब्बास (Rocky Abbas) के नाम से जानते हैं. ये गोरखपुर के रहने वाले हैं. आज ये हर महीने यूट्यूब की बदौलत 10 लाख रुपये कमा रहे हैं. 5 महीने के बाद इनकी यूट्यूब से पहली बार कमाई हुई थी. तब इनको 20 हज़ार रुपये मिले थे. धीरे- धीरे लोग बढ़ने लगे और कमाई भी.

पिता को समर्पित की सफलता

Who is Rocky Abbas
Instagram

पहले 1 लाख रुपये फिर 2 से 5 लाख रुपये. आज के वक़्त में ये हर महीने व्लॉगिंग के ज़रिये 10 लाख रुपये हर महीने कमा रहे हैं. रॉकी के पिता इस दुनिया मे नहीं हैं, लेकिन वो आज भी उनको याद कर उन्हें ही अपनी सफलता का श्रेय देते हैं. छोटे भाई को भी ये ख़ूब प्यार करते हैं. इन्होंने ही पहली बार फ़ोन खो जाने पर उनकी मदद की थी. उसको भी रॉकी ने iPhone दिलाया है. 

Who is Rocky Abbas
YouTube

Spreading Gyan नाम का इनका यूट्यूब चैनल है. इसके 2.26M सब्क्राइबर्स हैं. यूट्यूबर रॉकी अब्बास का कहना है कि Youtube ने उनकी दुनिया बदल दी. वो सबको ये सलाह देते हैं कि उनको अपने सपने का पीछा करते रहना चाहिए. लोगों को नज़रअंदाज कर अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ो, सफलता ज़रूर मिलेगी.