Who Is Satya Narayan Nadella: हर एक IAS की ज़िन्दगी से जुड़ी कोई न कोई हार्डशिप होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत से मुसीबतों का सामना किया. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नारायण नडेला जिन्होंने बिल गेट्स और स्टीव बॉलमर के बाद माइक्रोसॉफ्ट की डोर संभाली हुई है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सत्य नारायण नडेला की ज़िन्दगी के बारे में जानते हैं. (Who is Satya Narayan Nadella In Hindi).

ये भी पढ़ें: मिलिए उन 7 IAS- IPS से जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ी और बन गए देश के सफ़ल बिज़नेसमैन

आइए बताते हैं आपको कि कौन है सत्य नारायण नडेला और कितनी हैं उनकी नेटवर्थ (Who is Satya Narayan Nadella)

Education Background Of Satya Narayan Nadella: सत्य नारायण नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 में हैदराबाद में हुआ था. वो एक तेलुगू भाषित हिंदू परिवार से आते हैं. उनकी माता का नाम प्रभावती है, जो एक संस्कृत प्रोफ़ेसर हैं. उनके पिता बुक्कापुरम नडेला युगंधर 1962 बैच के IAS ऑफ़िसर थे. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की थी. जिसके बाद बंगलौर के मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की. बाद में जाकर, उन्होंने विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की और शिकागो विश्वविद्यालय से MBA पूरा किया.

Professional Background Of Satya Narayan Nadella: उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने से पहले 2012 में Sun Microsystems में भी काम किया था. 2014 में पदभार संभालने के बाद से, नडेला माइक्रोसॉफ्ट को दुनिया की सबसे Valuable कंपनी बनाने के लिए जिम्मेदार थे, यहां तक कि उनकी इस कंपनी ने Apple को भी पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: देश की वो 10 महिला IAS अफ़सर, जिनकी लीडरशिप हमें दिन-रात इंस्पायर करती है

Personal Life Of Satya Narayan Nadella: नडेला ने 1992 में अनुपमा के साथ शादी की थी. अनुपमा भी एक IAS अधिकारी की बेटी हैं. जो मणिपाल में सत्या नडेला की जूनियर थीं. उन्होंने उस कॉलेज से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन पूरी की थी. वहीं नडेला को क्रिकेट और पढ़ना भी बहुत पसंद है.

Satya Narayan Nadella Networth: फ़िलहाल सत्य नारायण नडेला की नेटवर्थ क़रीबन 6200 करोड़ रुपये है और उनके कंपनी की Valuation 2.5 ट्रिलियन डॉलर्स है.