Why Does Drinking Water Bottle Have a Colorful Cap: भारत में बोतल बंद पानी की शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी, लेकिन आज देश की एक चौथाई आबादी ‘बोतल बंद पानी’ पर निर्भर है. भारत में बिसलेरी (Bisleri) सबसे भरोसेमंद और नंबर 1 मिनरल वाटर ब्रांड के तौर पर जाना जाता है. देश में पानी के कई ब्रांड हैं, लेकिन अधिकतर लोगों के लिए ‘प्यूरीफ़ाई वाटर’ का मतलब ही ‘बिसलरी’ है. पिछले कुछ दशकों में बिसलेरी समेत कई ब्रांड्स ने अपने पानी की पैकेजिंग और ब्रांडिंग में कई बदलाव किए हैं. आपने कई बार पानी की बोतल खरीदी होगी. लेकिन क्या आपने कभी इसके ढक्कन के रंग को चेक किया है?

ये भी पढ़िए: जानिए भारत समेत दुनिया के इन 18 देशों में पानी की ‘1 बोतल’ की क़ीमत कितनी है

fortuneindia

अगर आपने कभी पानी की बोतल को गौर देखा हो तो इसके ढक्कन को अलग-अलग रंगों का पाया होगा. जानिए आख़िर ऐसा क्यों होता?

मार्केट में पानी के कई ब्रांड्स हैं. जितने ब्रांड उतने ही इसके प्रकार भी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि पानी तो सब एक जैसा ही होता है फिर ये अलग-अलग प्रकार का कैसे हो सकता है. इसका जवाब आपको बोतल के ढक्कन से मिल जाएगा. क्योंकि हर रंग के ढक्कन का अपना अलग मतलब होता है. आज हम आपको इसके मतलब बताने जा रहे हैं.

lehleo

चलिए जानते हैं अलग-अलग रंग के ढक्कन वाले पानी की बोतल का क्या मतलब होता है-

1- सफ़ेद रंग का ढक्कन- इसका मतलब है कि बोतल का पानी Processed है.

2- काले रंग का ढक्कन- इसका मतलब है कि पानी Alkaline है.

3- नीले रंग का ढक्कन- इसका मतलब है कि पानी को झरने से जमा किया गया है.

4- हरे रंग का ढक्कन- इसका मतलब है कि पानी में Flavor मिलाया गया है.

bizvibe

अगर आप भी कभी पानी की बोतल खरीदें तो इसके ढक्कन के रंग को ज़रूर चेक करें. बिना ढक्कन के रंग को चेक किये कभी भी बोतल ना खरीदें.

ये भी पढ़िए: Bisleri के मालिक ने कहा था ‘पानी बेचूंगा’, तो उड़ाया गया था मज़ाक, आज है 1560 करोड़ रुपये की कंपनी