नेपाल में भारतीय कलाकारों ने अनाज से भगवान राम और सीता मां की एक ऐसी अनोखी तस्वीर बनाई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी राम-सीता की तस्वीर बताई जा रही है. नेपाल के जनकपुर धाम में स्थित रंग भूमि मैदान में ‘श्री सीता राम विवाह पंचमी महोत्सव’ में मध्यप्रदेश के हरदा ज़िले के कलाकार भी नेपाल पहुंचे थे. इस दौरान कलाकारों ने 11011 वर्गफ़ीट ज़मीन पर भगवान राम और सीता की ये ख़ूबसूरत कलाकृति तैयार की. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर दुनिया की सबसे बड़ी राम-सीता की तस्वीर है. आप भी देखिए इस अद्भुत तस्वीर की एक झलक.

patrika

11 प्रकार के अनाज के दानों से की तैयार

ये 11 प्रकार के अनाज के दानों से तैयार की गई दुनिया की सबसे बड़ी तस्वीर है. ये कलाकृति 121 बाय 91 फ़ीट लंबी और चौड़ी है. राम-सीता की ये तस्वीर इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसे बनाने में 101 क्विंटल अनाज का इस्तेमाल किया गया है. 11 प्रकार के अनाजों का प्रयोग कर बनाई गई ये तस्वीर 10 हज़ार 800 फ़ीट की है.

ये तस्वीर मध्य प्रदेश के हरदा के कलाकार सतीश गुर्जर की 11 सदस्यीय टीम ने तैयार की है. इन कलाकारों में यज्ञिनी गुर्जर, गोविंद पाटिल, रेचल चौधरी, ज्योति रायखेरे, अदिति अग्रवाल, राजनंदिनी पालीवाल, हर्ष कुशवाह, गुनगुन मिश्र, मनिका शाह एवं रामानंद शाह जैसे कलाकार शामिल हैं.

News9live

नेपाल के जनकपुर धाम में ‘भगवान राम और सीता’ के विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए ये ख़ूबसूरत तस्वीर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं अब ये दुनियाभर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.