बच्चों को बच्चा समझने की ग़लती आजकल मत करना क्योंकि इन्होंने बड़े बड़ों के छक्के छुड़ा रखे हैं. यक़ीन नहीं तो पांच साल के आशमन तनेजा को ही देख लीजिए. इन्होंने इतनी कम उम्र में अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है. इन्हें ये सम्मान लगातार एक घंटे तक नॉन स्टॉप Knee Strike के लिए दिया गया है. वो USA World Open Taekwondo में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.
उनके पिता आशीष तनेजा ने ANI को बताया,
मेरे बेटे ने इस विश्व रिकॉर्ड के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. उसने एक घंटे तक बिना रुके सफ़लतापूर्वक 1200 से अधिक Knee Strike कर सबको चौंका दिया. वो अपनी बहन को अपनी प्रेरणा मानता है. इसलिए उसने पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. आशमन ये रिकॉर्ड हासिल करने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है.
आशमन ने बताया,
जब मेरी बहन ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. उसी को देखकर मैंने भी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ठानी. वो मेरी प्रेरणा और शिक्षक हैं.
Sports से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़