IPL 2021: IPL का 14वां सीज़न आज से शुरू हो चुका है. टी-20 के इस महासंग्राम में 8 टीम्स एक-दूसरे से लोहा लेंगी. आईपीएल क्रिकेट का ऐसा टूर्नामेंट है जिसके चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. यहां हमें एक से बढ़कर एक बैट्समैन और बॉलर्स प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देते हैं. बैट्समैन की बात करें तो उनकी परफ़ॉर्मेंस पर हर किसी की नज़र रहती है. 

अपने चहेते बैट्समैन को चौके-छक्के मारते देख लोगों बहुत ख़ुशी मिलती है.

चलिए इसी बात पर आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन के बारे में भी बता देते हैं. 

1. विराट कोहली 

indiatvnews

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(RCB ) के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं. उन्होंने 38.6 की एवरेज से इस टूर्नामेंट में अब तक 5878 रन जड़े हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2021: इस बार फीका पड़ सकता है आईपीएल का रंग, जानिये कौन-कौन से खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र

2. सुरेश रैना

insidesport

पिछला सीज़न मिस करने वाले मिस्टर आईपीएल उर्फ़ सुरेश रैना भी किसी से कम नहीं. वो 5368 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. उनका औसत 33.34 है. 

3. डेविड वॉर्नर

insidesport

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर को भी ये टूर्नामेंट काफ़ी रास आता है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 5254 रन बनाए हैं. इनकी एवरेज 42.71 है.

4. रोहित शर्मा 

indianexpress

आईपीएल की ट्रॉफ़ी 5 बार जीत चुकी मुंबई इंडियन्स की तरफ़ से खेलते हैं रोहित शर्मा. उनकी कप्तानी में पिछली बार भी टीम ने ख़िताब जीता था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 31.31 की औसत से 5,230 रन बनाए हैं. 

5. शिखर धवन 

moneyball

इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने इस टूर्नामेंट में भी बल्ले से कमाल किया है. इन्होंने IPL में अब तक 5197 रन बनाए हैं. इनका औसत 34.41 है.

6. एबी डिविलियर्स 

newindianexpress

आरसीबी की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने इस टूर्नामेंट में 4,849 रन बनाए हैं. रनों के लिहाज़ से डिविलियर्स छठे पायदान पर हैं. इनकी एवरेज 40.40 है. 

7. क्रिस गेल 

insidesport

पंजाब किंग्स के ओपनर बैट्समैन क्रिस गेल इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने 41.13 की औसत से अब तक 4772 रन बनाए हैं.

8. एम.एस. धोनी 

indianexpress

CSK के कप्तान धोनी रनों के हिसाब से 8वें स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 4632 रन बनाए हैं और उनका औसत 40.99 है. 

इनमें से किस क्रिकेटर के आप फ़ैन हैं, कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें.