पिछले हफ्ते Tokyo 2020 Paralympic Games ख़त्म हो गए और भारतीय एथलीट्स ने 19 मेडल्स अपने नाम दर्ज किए. 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ के साथ इस बार हमने इतिहास रच दिया.
भारत ने 1968 से पैरालम्पिक खेलों में भाग लेना शुरू किया था. जिसमें की हमने अपना पहला मेडल 1972 में जीता था. यदि हम 1968 से 2016 तक के सभी मेडल्स टोटल करें तो भारत ने 12 जीते हैं. यानि हमने इस बार एक नया माइलस्टोन बनाया है.
इन मेडल्स को जीतने के लिए हमारे खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाया है. उनकी मेहनत को सरहाने के लिए कई सरकारें और कंपनियां ने इनाम देने की घोषणा की है. आइए, जानते हैं कौन, किसे और क्या दे रहा है.
अवनि लेखरा, ब्रॉन्ज़ मेडल – Women’s 50m Rifle 3 Positions SH1

राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत ने एथलिट को 3 करोड़ देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उनको राज्य वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा विकलांग लोगों के लिए कंपनी का पहला कस्टमाइज्ड SUV अवनि लेखारा को गिफ़्ट करेंगे.
देवेंद्र झाझरिया, सिल्वर मेडल – Men’s Javelin Throw F46

देश के नाम गर्व लाने के लिए मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत उन्हें 2 करोड़ की धन राशि देंगे और राज्य वन विभाग में सहायक वन संरक्षक का पद.
सुन्दर सिंह गुर्जर, ब्रॉन्ज़ मेडल – Men’s Javelin Throw F46

अशोक गहलोत एथलिट सुन्दर सिंह गुर्जर को 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगे. और राज्य से ताल्लुक रखते बाकी दोनों स्टार प्लेयर की तरह इन्हें भी सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है.
सुमित अंतिल, गोल्ड मेडल – Men’s Javelin Throw F64

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोल मेडलिस्ट सुमित को 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
मनीष नरवाल, गोल्ड मेडल – Mixed 50 metre pistol SH1

फ़रीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल को खट्टर सरकार 6 करोड़ रूपये का इनाम देगी.
योगेश कठुनिया, सिल्वर मेडल – Men’s Discus Throw F56

हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं योगेश ने रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 करोड़ के इनाम की घोषणा की है.
सिंहराज अडाना, सिल्वर मेडल – Men’s 50m Pistol SH1

खट्टर सरकार ने एथलिट को 4 करोड़ रूपये देने की घोषणा की है.
हरविंदर सिंह, ब्रॉन्ज़ मेडल – Men’s Individual Recurve – Open Archery

हरयाणा के एक और स्टार प्लेयर, हरविंदर को मंत्री जी 2.5 करोड़ रूपये देंगे.
निषाद कुमार, सिल्वर मेडल – Men’s High Jump T47

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर विजेता को एक करोड़ रुपये की राशि भेंट करेंगे.
मरियप्पन थंगावेलु, सिल्वर मेडल – Men’s High Jump T42

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, एमके स्टालिन ने विजेता मरियप्पन थंगावेलु को 2 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Olympics में सोना जीतने पर नीरज चोपड़ा को मिलेंगे कई सारे ईनाम. जानिए कौन, कितना और क्या दे रहा है