Asia Cup 2022: यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) का आग़ाज़ होने जा रहा है. दुबई में श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला खेला जायेगा. जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को एक दूसरे के आमने सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के इस मुक़ाबले को लेकर दोनों देशों के फ़ैंस बेहद उत्साहित हैं. पिछले 1 साल से फ़ैंस इस महा-मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 8वीं बार एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी.
कौन है एशिया का बादशाह?
एशिया कप (Asia Cup) का पहला एडिशन साल 1984 में यूएई में खेला गया था. तब भारतीय टीम पहली बार ‘एशियन चैंपियन’ बनी थी. एशिया कप अब तक कुल 15 बार खेला जा चुका है. भारत इसे 7 बार जीत चुका है. श्रीलंका 5 बार, जबकि पाकिस्तान केवल 2 बार ये टूर्नामेंट जीता है. एशिया कप वनडे और टेस्ट दोनों फ़ॉर्मेट में खेला जाता है.
‘एशिया कप’ में भारत और पाकिस्तान
एशिया कप (Asia Cup) में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत ने 8 मैच, जबकि पाकिस्तान ने केवल 5 मैच जीते हैं. साल 1997 में दोनों देशों के बीच 1 मैच ड्रा रहा था. भारत एशिया कप में पाकिस्तान से आख़िरी बार साल 2014 में हारा था. पिछले एशिया कप में भारत चैंपियन बना था.
पिछले 20 सालों में कौन रहा किंग
पिछले 20 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 59 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें 12 टेस्ट मैच, 48 वनडे, जबकि 9 टी-20 मैच शामिल हैं. 12 टेस्ट मैचों में से भारत 4 मैच, जबकि पाकिस्तान 3 मैच जीता है. इस दौरान 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. भारत ने 48 वनडे मैचों में से 26 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान को 21 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच रद्द रहा था. वहीं टी 20 मैचों की बात करें तो भारत ने 9 में से 7 मैच, जबकि पाकिस्तान ने केवल 2 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ रहा.
भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट इतिहास
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 200 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. इनमें 59 टेस्ट, 132 वनडे और 9 टी-20 मैच शामिल हैं. इनमें से पाकिस्तान ने 87 मैच, जबकि भारत ने केवल 70 मैच जीते हैं.
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच ‘वर्ल्ड कप’ में अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से भारत ने 11 मैच और पाकिस्तान ने केवल 1 मैच जीता है. जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा. पाकिस्तान अब तक ‘वनडे वर्ल्ड कप’ में भारत को कभी हरा नहीं सका है. भारत ने सभी 7 मुक़ाबले जीते हैं. जबकि ‘टी 20 वर्ल्ड कप’ में भारत ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. पाकिस्तान को केवल 1 मैच में जीत मिली है. जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा.