पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एशिया कप (Asia Cup) से छुट्टी हो गई है. बीती रात श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर Asia Cup के फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा. पाकिस्तान के लिए ये मैच बेहद अहम था, लेकिन श्रीलंका की युवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसके फ़ाइनल के अरमानों पर पानी फ़ेर दिया. इस दौरान श्रीलंका ने बैटिंग, बॉलिंग और फ़ील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 252 रनों का टारगेट दिया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने 86 रनों और इफ़्तिख़ार अहमद ने 47 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस (91 रन), समराविक्रमा (48 रन) और असलंका ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. आख़िरी गेंद तक गए इस रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका को 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे. लेकिन असलंका ने चौका जड़कर पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फ़ेर दिया.

पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया के मीमबाज़ एक्टिव हो गए और एक से बढ़कर एक Memes बनाने लगे. आप ख़ुद ही देख लीजिये.