क्रिकेट से संन्यास के बाद अधिकतर क्रिकेटर कमेंट्री, कोचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यों में लग जाते हैं. लेकिन कमेंट्री, कोचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन के फ़ील्ड में केवल वही क्रिकेटर नज़र आते हैं जिनका क्रिकेटिंग करियर लंबा और जो मशहूर होते हैं. जो क्रिकेटर ज़्यादा मशहूर नहीं होते उन्हें संन्यास के बाद कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट से दूर अन्य प्रोफेफ़ेशन में अपना करियर ढूंढ लेते हैं. इन्हीं में से एक वेस्ट इंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर ओमारी बैंक्स (Omari Banks) भी हैं.

ये भी पढ़िए: साल 2011 ‘वर्ल्ड कप’ खेल चुका धोनी का ये धुरंधर, आज बस ड्राइवर की नौकरी करने को है मजबूर

thecricketer

वेस्ट इंडीज़ का ये पूर्व ऑलराउंडर आज सिंगिंग के क्षेत्र में काफ़ी नाम कमा चुका है. ओमारी बैंक्स (Omari Banks) आज कैरेबियाई देशों में बेहद मशहूर सिंगर माने जाते हैं. उनके पिता बांकी बैंक्स (Bankie Banx) भी मशहूर एंगुइलियन म्यूज़िशियन हैं. बचपन से घर में म्यूज़िकल माहौल देखने वाले ओमारी ने क्रिकेट से संन्यास के बाद सिंगर बनने का फ़ैसला किया और आज वो बेहद सफल सिंगर बन चुके हैं.

omaribanks

ओमारी बैंक्स ने साल 2011 में Eleven नाम का एक बैंड बना लिया था. उनके इस बैंड ने अगस्त 2011 में एंगुइला के समर फ़ेस्टिवल के दौरान Miss Anguilla Pageant में परफ़ॉर्म किया था. साल 2012 में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद ओमारी ने साल 2012 में अपना पहला सिंगल सॉन्ग Move On रिलीज़ किया. इस गाने में उन्होंने क्रिकेटर से सिंगर बनने की अपनी कहानी दिखाई थी. गाना सुपरहिट रहा. इसके बाद ओमारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

omaribanks

ओमारी बैंक्स अब तक कई मशहूर कैरेबियन सिंगर्स के साथ स्टेज शो कर चुके हैं. साल 2014 उनके म्यूज़िक वीडियो No Point to Prove में मॉर्गन हेरिटेज ग्रुप के मशहूर सिंगर Peetah Morgan भी नज़र आये थे. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने अपना सिंगल सॉन्ग System Set रिलीज़ किया. ओमारी ने साल 2017 में इरी जैम रेडियो द्वारा सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का ऑनलाइन पुरस्कार जीता. साल 2018 में उन्होंने भारत में Reggae Summertime वीडियो का प्रीमियर किया.

thecricketer

वेस्ट इंडीज़ को दिलाई ऐतिहासिक जीत

ओमारी बैंक्स (Omari Banks) ने 1 मई, 2003 को ऑस्ट्रेलिया ख़िलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले एंगुइलियन (Anguillian) क्रिकेटर बने थे. मई 2003 में एंटीगा टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 418 रनों का टारगेट हासिल कर इतिहास रच दिया था. इस दौरान ओमारी बैंक्स 47 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Espncricinfo

ओमारी बैंक्स ने 7 अगस्त, 2005 को भारत के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी इंटरनेशनल मैच खेला था. वो वेस्ट इंडीज़ के लिए केवल 10 टेस्ट और 5 वनडे मैच ही खेल पाये. साल 2012 में उन्होंने 29 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट से रिटायरमेंट ले लिया था.

dnaindia

ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए