शिखर धवन(Shikhar Dhawan) इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने IPL 2022 में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए अपने 200वें मैच में शिखर ने ये कीर्तिमान हासिल किया. वो विराट कोहली के बाद छ हज़ार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. 

शिखर धवन हर साल क्रिकेट और विज्ञापन के ज़रिये करोड़ों रुपये कमाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति(Net Worth) लगभग 105 करोड़ रुपये है. वो पैसे ख़र्च करते हैं तो बेस्ट और यूज़फुल चीज़ों पर. चलिए आज आपको बताते हैं कि हम सबका चहेता ये क्रिकेटर कैसी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीता है.

ये भी पढ़ें:  100 करोड़ का घर और करोड़ों की फ़ास्ट कार्स का कलेक्शन, कुछ ऐसी लग्ज़री लाइफ़ है सचिन तेंदुलकर की

1. करोड़ों की संपत्ति 

शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर रखा है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया में एक घर है जिसमें एक पूल और स्पा भी है. उन्होंने ये घर 730,000 डॉलर में 2015 में ख़रीदा था. फ़िलहाल इस घर में उनकी एक्स-वाइफ़ आयशा रहती हैं. इन दिनों शिखर दिल्ली के एक शानदार घर में रहते हैं. उनके इस घर की क़ीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है. 

vogue

2. 72 लाख रुपये की घड़ी 

इंडियन क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर को महंगी घड़ियां पहनने का शौक़ है. Corum, Tag Heuer जैसे ब्रैंड्स की घड़ियां इनके पास है. इनके पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी क़ीमत 72 लाख रुपये है. 

3. BMW M8 Coupe- 2.23 करोड़ रुपये 

शिखर धवन के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कार्स हैं. इनमें से एक है BMW M8 Coupe, उन्होंने ये कार पिछले साल 2.23 करोड़ रुपये में ख़रीदी थी. ये कार सिर्फ़ 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. 

news18

4. Land Rover Range Rover Sport- 2.19 करोड़ रुपये 

इस शक्तिशाली SUV की क़ीमत लगभग 2.19 करोड़ रुपये है. शिखर धवन के लग्ज़री कार कलेक्शन ये गाड़ी भी शामिल है. इसमें 5-लीटर वी8 इंजन है जो अधिकतम 510 बीएचपी और 625 एनएम टॉर्क बनाता है.

wapcar

5. Audi A6- 65.99 लाख रुपये 

इस पावरफ़ुल सिडान में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ़ोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई मस्त फ़ीचर्स हैं. इस कार की ऑन रोड क़ीमत क़रीब 65.99 लाख रुपये है.

motor1

Shikhar Dhawan

6. BMW 6 GT- 69.88 लाख रुपये 

BMW 6 Series Gran Turismo में स्लोपिंग रूफ़लाइन, LED हेडलाइट्स, रिफ़्रेस्ड बंपर जैसे कई फ़ीचर हैं. इस कार की क़ीमत लगभग 69.88 लाख रुपये है. इसमें B48 Turbocharged I4 इंजन लगा है.

bookyourcar

7. विदेश में छुट्टियां मनाना 

शिखर जितनी मेहनत फ़ील्ड पर करते हैं उतना ही इंजॉय करना भी पसंद करते हैं. वो काम से ब्रेक लेकर विदेशों में छुट्टियां मनाते हैं. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, डिज्नीलैंड की यात्रा कर चुके हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ट्रैवलिंग पिक्स से भरा हुआ है.

8. एनिमल लवर हैं शिखर धवन 

शिखर को पशुओं से बहुत प्रेम है. उनके पास दो डॉगी है. शिखर ने इनके नाम Chloe And Valentine रखे हैं. वो ऐसे कई संगठनों से जुड़े हैं जो आवारा पशुओं की देखभाल करने के लिए जानी जाती हैं. वो इनके साथ मिलकर पशुओं की सेवा करते हैं.

onmanorama

 लग्ज़री लाइफ़ जीने के आदी है हमारे गब्बर यानी शिखर धवन.