हाल ही में ‘रोड सेफ़्टी वर्ल्ड T20 सीरीज़’ में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को लेकर सुर्ख़ियों में रहे क्रिकेटर युवराज़ सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बना है उनका नया लुक. युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया लुक शेयर किया है, जिसमें वो अपनी नई हेयरस्टाइल के साथ नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, युवराज लॉकडाउन के वक़्त से ही अपने बाल बड़े कर रहे थे, मग़र अब उन्होंने बड़े बालों को ही एक नया स्टाइलिश लुक दे दिया है. सुनहरे बड़े बालों में युवराज किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं. युवराज के इस बदले हुए लुक ने साथी खिलाड़ियों समेत कई लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है.
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह की वो 10 शानदार-यादगार पारियां, जिन्हें कोई भी क्रिकेट फ़ैन भूल नहीं पाएगा
इरफ़ान पठान, शिखर धवन, बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने भी युवराज के नए लुक पर अपना रिएक्शन दिया है. धवन ने उनकी तस्वीर पर लिखा, ‘बादशाह लग रहे हो’, वहीं, हरभजन सिंह ने लिखा- ‘सिरी पाजी का स्टाइल है.’
वहीं, युवराज सिंह के साथ 2003 में कथित तौर पर रिलेशनशिप में रहीं किम शर्मा ने भी उनकी तस्वीर पर एक ‘zipped’ इमोजी पोस्ट किया है.
बता दें, युवराज सिंह ने ‘रोड सेफ़्टी वर्ल्ड T20 सीरीज़’ में इंडिया लीजेंड्स की ओर से छह पारियों में 194 रन बनाए थे. उन्होंने श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ़ फ़ाइनल मुकाबले में 60 रन बनाए थे. उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने सीराज़ जीती थी.