वीवीएस लक्ष्मण को एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में याद किया जाता है, जो कभी भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर मैदान में उतरते थे. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया और बताया कि रियल लाइफ़ वो किससे प्रेरणा ले रहे हैं.
वीवीएस ने अपने ट्वीट में कानपुर के एक चायवाले का ज़िक्र किया है. ये अपनी कमाई का 80 फ़ीसदी हिस्सा ग़रीब बच्चों की पढ़ाई पर कर रहे हैं. लक्ष्मण ने उनके बारे में बताते हुए लिखा कि इनसे बड़ी प्रेरणा और क्या होगी.

लक्ष्मण अपने ट्वीट में लिखते हैं- ‘ये हैं मोहम्मद महबूब मलिक, जो कानपुर में एक चाय की दुकान चलाने के साथ ही 40 बच्चों की पढ़ाई का भी ख़र्च उठाते हैं. ये अपनी कमाई का 80 फ़ीसदी हिस्सा उनकी पढ़ाई पर ख़र्च करते हैं. इनसे बड़ी प्रेरणा क्या होगी.’
Mohammad Mahboob Malik, a tea seller from Kanpur takes care of education for
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 6, 2019
40 children. He has a small tea shop and spends 80% of his income on the education of these children. What an inspiration ! pic.twitter.com/H1FTxeYuz7
लक्ष्मण के इस ट्वीट को लोग पसंद कर रहे है और कमेंट बॉक्स में मलिक की इस नेक काम में मदद करने की बात कह रहे हैं. आप भी देखिए:
Really an inspiration. We all should try to do at least one percent of what he is doing. You have shared a great inspiration.
— Renuka Bapat (@Renuka840800427) November 6, 2019
Mohammad Mahboob Malik, a tea seller from Kanpur takes care of education for
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 6, 2019
40 children. He has a small tea shop and spends 80% of his income on the education of these children. What an inspiration ! pic.twitter.com/H1FTxeYuz7
I know him
— aditya pratap singh (@Aadityadams) November 6, 2019
He is my neighbor,
True Patriot.
We played cricket together
In childhood
Where in kanpur I’ll move to meet such man
— Imtiyaz Warsi (@aiwaarsi) November 6, 2019
Sir, @VVSLaxman281 pls send me address of this guy’s I want to meet him and want to contribute myself however is possible to me !
— मुकेश श्रीवास्तव (@Srivastavamk95) November 6, 2019
Right now I am at Allahabad that’s very close to Kanpur I can reach to him easily ,oulthough I am from Gorkhapur ! I want to meet this guy.
This is real service of Humanity
— Ayush Bansal (@IMAYU15) November 6, 2019
Jo kaam Welfare state ko krna chahiye
Vo ye individual krre h
Baaki govt to politics me lgi pdi h
Criticize krte rho ek dusre ko 5 saal tk baaki kuch ni
एनडीटीवी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद मलिक कानपुर के शारदा नगर में एक स्कूल चलाते हैं. इस स्कूल में वो फ़िलहाल 40 बच्चों को मुफ़्त में पढ़ा रहे हैं. साथ ही उनकी किताबों और युनिफ़ॉर्म का भी ख़र्च वही वहन करते हैं. इन्होंने इस स्कूल की शुरुआत साल 2015 में की थी.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मेरा जीवन बहुत ही ग़रीबी में बिता. इसके चलते मैं 10वीं तक की पढ़ाई भी नहीं कर पाया. अन्य ग़रीब बच्चों के साथ ऐसा न हो इसलिए मैं ये स्कूल चला रहा हूं, ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.’
मलिक एक एनजीओ मां तुझे सलाम की मदद से इस स्कूल को चला रहे हैं. वाकई में मलिक मोहम्मद हर किसी के लिए प्रेरणा हैं.
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.