Gambhir-Sreesanth Fight: भारत में इन दिनों लीजेंड क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया के भर कई पूर्व क्रिकेटर नज़र आ रहे हैं. बीते बुधवार को सूरत में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला खेला गया. लेकिन लाइव मैच के दौरान इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर और गुजरात जाइंट्स के तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत आपस में भिड़ गये.

amarujala

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मैदान पर अपने गर्म मिज़ाज़ के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुए विवाद के बाद अब गौतम गंभीर ‘लीजेंड क्रिकेट लीग’ के दौरान पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत ((S. Sreesanth) से भी जा भिड़े. गंभीर और श्रीसंत की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

लीजेंड क्रिकेट लीग मे गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) की कमान संभाल रहे हैं, जबकि एस. श्रीसंत गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का हिस्सा हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव मैच के दौरान बल्लेबाज़ गंभीर और श्रीसंत बहस करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान अंपायर और साथी खिलाड़ी दोनों को अलग करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद श्रीसंत ने सफ़ाई देते हुए कहा- ‘मिस्टर फ़ाइटर के साथ क्या हुआ, उसके बारे में कुछ क्लियर करना चाहता हूं, जो हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ते रहते हैं. वो अपने सीनियर प्लेयर्स की भी इज्जत नहीं करते हैं. बिना किसी बात के उन्होंने मुझे कुछ ऐसा बोला जो बेहद शमनाक था. मिस्टर गौतम गंभीर ने क्रिकेट फ़ील्ड पर जो शब्द कहे, स्वीकार्य करने लायक नहीं है. उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कहना चाहिए था‘.