टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में दुनियाभर से आए खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपना 100% देने में लगे हुए हैं. इनमें जो बेस्ट होंगे सफ़लता उनके कदम चूमेगी. इनके साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कपल के रूप में इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, कुछ एक ही खेल में तो कुछ अलग-अलग गेम्स में.
ये भी पढ़ें: दुनिया में 193 देश हैं पर ओलंपिक में 205 देश हिस्सा ले रहे हैं, कैसे? जानिए ये दिलचस्प फ़ैक्ट
1. Megan Rapinoe- Sue Bird
ये दोनों ही अमेरिका के फ़ुटबॉल प्लेयर्स हैं.दोनों पिछले साल ही सगाई की है. इनकी मुलाकात रियो ओलंपिक में हुई थी.
2. अतनु दास- दीपिका कुमारी
ये दोनों तीरंदाज़ हैं जो भारत के लिए खेलते हैं. इन्होंने टोक्यो ओलंपिक से कुछ समय पहले ही शादी की है.
3. Tara Davis- Hunter Woodhall
तारा डेविस लॉन्ग जंप में अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी, वहीं उनके पति वुडहॉल पैरालंपिक में 100 मीटर और 400 मीटर डैश में दौड़ेंगे.
4. Laura- Jason Kenny
ये दोनों ब्रिटिश साइक्लिस्ट हैं जिनकी शादी हो चुकी है. इन्होंने साथ मिलकर 10 गोल्ड मेडल जीते हैं.
5. Megan Jones- Celia Quansah
ये ब्रिटेन की रग्बी महिला टीम की प्लेयर्स हैं. दोनों साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रही हैं.
6. Sandi Morris- Tyrone Smith
दो अलग-अलग मुल्कों से ताल्लुक रखने वाले इस कपल ने 2019 में शादी की थी. Sandi Morris अमेरिका की ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट हैं तो वहीं Tyrone Smith बरमूडा के लिए लॉन्ग जंप में दूसरे खिलाड़ियों को टक्कर देंगे.
7. Edward Gal- Hans Peter Minderhoud
ये दोनों नीदरलैंड के फ़ेमस घुड़सवार हैं. इन दोनों का ये दूसरा ओलंपिक है जिसमें ये साथ-साथ हिस्सा ले रहे हैं.
8. Charlotte Caslick- Lewis Holland
ये दोनों रग्बी प्लेयर्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया की मेन्स और विमेन टीम के लिए खेलते हैं. इन दोनों की सगाई हो चुकी है और बहुत जल्द ये शादी करने वाले हैं.
9. Gerek Meinhardt- Lee Kiefer
ये दोनों अमेरिका के बेस्ट तलवारबाज हैं. Kiefer तलवारबाजों की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 5 पर और Meinhardt नंबर 2 पर हैं.
10. Tim Price- Jonelle Price
ये दोनों न्यूज़ीलैंड के बेस्ट घुड़सवार हैं. ये अपने देश के लिए मेन्स और विमेन टीम को रिप्रेज़ेंट करेंगे.
मुझे लगता है कपल गोल्स के लिए आपको आज के लिए काफ़ी डोज़ मिल गई होगी.