आज सफ़ेद गेंद के सिकंदर युवराज सिंह का बर्थडे है. उनकी गिनती ऐसे खिलाड़ियों में की जाती है, जो खेल के मैदान के साथ ही ज़िंदगी की जंग के भी चैंपियन हैं. आक्रामक बैटिंग और शानदार फ़ील्डिंग के लिए जाने जाने वाले युवराज कैंसर का डटकर सामना कर उसे भी मात दे चुके हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर आईसीसी ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह को सिक्सर किंग भी कहा जाता है. ऐसा क्यों है इसके लिए आपको साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का मैच याद करना चाहिए जिसमें उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6 बॉल में 6 छक्के जड़ दिए थे.

जिस बॉलर के ख़िलाफ़ उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था वो थे स्टूअर्ट ब्रॉड, जो आज भी इस ओवर को भुला नहीं पाए हैं. ICC ने इस ऐतिहासिक पल का वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. आप भी देखिए:
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
— ICC (@ICC) December 12, 2019
Happy birthday @YUVSTRONG12! 🎂 pic.twitter.com/0ZFS3EBHnw
बीसीसीआई ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- ‘एक सच्चा चैंपियन जो कई लोगों के लिए प्रेरणा है उसे हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.’
A true champion and an inspiration to many, here’s wishing @YUVSTRONG12 a very happy birthday🙌🎂🍰#HappyBirthdayYuvi pic.twitter.com/bWtgnxbRyV
— BCCI (@BCCI) December 12, 2019
इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी यूवी को जन्मदिन की बधाई दी है.
Happy bday Paaji. God bless you. 😊 @YUVSTRONG12
— Virat Kohli (@imVkohli) December 12, 2019
To one of the most inspiring cricketers, @YUVSTRONG12, happy birthday! May you have a wonderful year ahead! 💪🏽#HappyBirthdayYuvi pic.twitter.com/SoqIUF16BG
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) December 12, 2019
A legend on the field and a gem of a person off it. Wishing you a wonderful birthday yuvi pa! Keep shining. @YUVSTRONG12 🌟 #HappyBirthdayYuvrajSingh pic.twitter.com/1l1l5R8OlP
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) December 12, 2019
Happy birthday Yuvi pa @YUVSTRONG12. Wishing you an incredible year ahead. May you always keep healthy & happy. #HappyBirthdayYuvi pic.twitter.com/8ZbqncmOiv
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 12, 2019
युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्हें हमेशा एक हरफ़नमौला खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 308 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. यूवी के नाम टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्धशतक हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. साल 2011 में जब इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तो उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया था.
Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.