कोई भी खेल लोगों और देशों को जोड़ता है, लेकिन सावधानी न बरती जाये तो बदन भी तोड़ता है. खेल भावना का सम्मान करते हुए हम जीवन के कई पाठ सीख सकते हैं. किसी एक गेम में परफे़क्ट बनने के लिए खिलाड़ी अपना ख़ूब पसीना बहाते हैं, मगर कई बार जाने-अंजाने में, पूरी तैयारी के बावजूद भी अगर खेलते वक़्त चोट लग जाये, तो कुछ नहीं कर सकते हैं. 

पेशेवर खिलाड़ियों की ट्रेंनिंग कई बार बहुत सख़्त होती है. एथलीट्स इसके लिए एक आम इंसान से कई गुना ज़्यादा मेहनत करते हैं. गेम को जीतने के जुनून के चलते खिलाड़ियों को चोट भी लग जाती है, जो कई बार जानलेवा भी हो सकती है. आज हम ऐसी ही 12 तस्वीरें लेकर आये हैं जिनसे आप एथलीट्स के दर्द को क़रीब से देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस करते एथलीट्स की 24 फ़ोटोज़ कह रही हैं कि मेडल के लिए बस जीतोड़ मेहनत चाहिए

1. देखकर ही दर्द हुआ 

देखिये बॉल इस खिलाड़ी के चेहरे पर कैसे लगी. इसे तो देखकर ही दर्द हो रहा है.

mk0routinejournljlk0

2. एक हट्टे कट्टे Bull से मार खाना ज़िन्दगी भर का दर्द दे सकता है 

हल्की सी चोट लगने में हमें इतनी तकलीफ़ होती है. किसी हट्टे कट्टे Bull का सामना तो बहुत ही ख़तरनाक है.

espncdn

3. अरे बाप रे!

देखने में तस्वीर मज़ाकिया लग सकती है मगर सोचिये उस एथलीट्स को कितना दर्द हुआ होगा जो इस Submission होल्ड में है.

mk0routinejournljlk0

4. बिना खोपड़ी के एथलीट

लगता है इस खिलाड़ी का सिर ही गायब है. वैसे तो ये बस सही वक़्त पर ली गयी तस्वीर है, लेकिन इस मुक़ाम तक पहुंचने में इस खिलाड़ी को बहुत करनी पड़ी होगी.

mk0routinejournljlk0

5. चेहरे पर किक 

चेहरा शरीर की नाज़ुक जगहों में से एक है. चेहरे पर हलकी सी चोट बड़ा दर्द देती है. ज़रा कल्पना कीजिये इस किक से उठे दर्द का.

pinterest

6. Focus केवल बॉल पर 

स्टेडियम में सिर्फ़ खेलने वालों को नहीं, देखने वालों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि Focus बॉल पर हो, वरना ऐसी घटना कभी भी हो सकती है. सेल्फ़ी लेते लेते TV Host Kelly Nash बाल-बाल बची थीं.

johnsbigleaguebaseballblog

7. चेहरा सब बताता है 

अभ्यास करते-करते एथलीट्स इन चीज़ों के आदी हो जाते हैं. ये तस्वीर पानी में कूदने से पहले Diver की है. चेहरा बता रहा है आगे क्या चुनौतियां आने वाली हैं.

thefunpost

8. किसी को कुछ ध्यान कहां रहता है

खेल-खेल में खिलाड़ी अक्सर भूल जाते हैं कि आगे-पीछे कौन है. देखिये कैसे एक एथलीट का हाथ दूसरे एथलीट के मुंह में चला गया.

unitycms

9. टूटा बैट और फूटी किस्मत 

इस खिलाड़ी का बैट टूट कर इसे ही लग गया. सोच सकते हैं आप कि कितना दर्द हुआ होगा?

cloudfront

10. उफ़्फ़!

इस तस्वीर के बारे में हम कुछ न ही बोलें तो बेहतर है.

nypost

11. चेहरा कहां और गर्दन कहां 

Mixed Martial Arts में एक फ़ाइटर ने दूसरे फ़ाइटर को ऐसा मुक्का मारा कि पूरा चेहरा ही घूम गया. 

routinejournal

12. इसे देखकर मेरी पीठ दुखने लगी 

एथलीट के चेहरे से आप बता सकते हैं कि काफी दर्द हुआ होगा. 

routinejournal

ये भी पढ़ें: ये 20 तस्वीरें उस वक़्त की गवाह हैं, जब दुनियाभर के एथलीट्स ओलंपिक में रच रहे थे इतिहास  

देखा आपने, एथलीट्स को परफ़ेक्ट बनने के लिए कितनी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसी मेहनत की वजह से ये एथलीट्स मेडल जीत पाते हैं, फिर चाहे कितने भी दर्द और चोटें झेलनी पड़ें.