India Vs Afghanistan Virat and Naveen Hugged Each Other : भारत (India) और अफ़गानिस्तान (Afghanistan) के बीच 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया मैच कई वजहों से यादगार रहेगा. पहली वजह रोहित शर्मा की धुआंदार पारी, जो काफ़ी समय बाद देखने को मिली. दूसरा भारत की 8 विकेट से विरोधी टीम से प्रचंड जीत. तीसरा अफ़गानिस्तान के गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ और विराट कोहली के पैचअप की तस्वीरें, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

दरअसल, रोहित शर्मा की आइकॉनिक 130 रन बनाकर आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) आए. इस दौरान फैंस विराट और नवीन-उल-हक़ (Naveen-ul-Haq) के बीच तनातनी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए आपको बताते हैं.

times now
hindustan times

ये भी पढ़ें: कौन है नवीन उल हक? जिसने दी कोहली-गंभीर की लड़ाई को चिंगारी, अफ़रीदी से भी ले चुका है पंगा

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद जब विराट कोहली मैदान पर आए, तो लोगों ने स्टेडियम में विराट के नारे लगाने शुरू कर दिए. साथ ही नवीन-उल-हक़ को भी उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके कुछ समय बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. कुछ देर बाद  विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बात करते हुए नज़र आए और एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इस दौरान भी दर्शकों ने नवीन को ट्रोल करना बंद नहीं किया. तभी विराट कोहली ने दिल्ली स्टेडियम में बैठे फैंस से इशारा करते हुए नवीन का मज़ाक उड़ाना बंद करने के लिए कहा. विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल गया है.

मैदान पर क्या बातचीत हुई विराट-नवीन के बीच?

विराट और नवीन के पैचअप के बाद दर्शक उत्सुक थे कि इन दोनों के बीच में मैदान पर ऐसी क्या बातचीत हुई. इसका खुलासा ख़ुद नवीन उल हक ने किया है. मैच के बाद नवीन ने कहा, विराट बहुत अच्छे प्लेयर और साथ ही बेहतरीन इंसान हैं. कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उनसे कहा कि हां ये बाते खत्म हो गई हैं. मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वो मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था.’

news18

कब शुरू हुई थी लड़ाई?

दरअसल, IPL 2023 में बेंगलुरु और लखनऊ के बीच हुए मैच में नवीन और विराट भिड़ गए थे. इसमें LSG के मेंटर गौतम गंभीर भी शामिल थे. बात आगे बढ़ते-बढ़ते सोशल मीडिया तक भी पहुंच गई थी. दोनों प्लेयर्स ने एक-दूसरे के लिए क्रिप्टिक पोस्ट्स और स्टोरीज़ भी शेयर की थी. हालांकि, अब दोनों के बीच मनमुटाव ख़त्म हो गए हैं और दोनों प्लेयर्स के बीच आख़िरी मैच के बाद सब कुछ ठीक है.

india tv news

ये भी पढ़ें: फाड़ू अंदाज़ में विरोधियों को जवाब देते हैं किंग कोहली, इन 6 खिलाड़ियों को देखकर समझ आता है