भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आये 11 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज़ी का हर रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट आज क्रिकेट के किंग बन चुके हैं.   

amarujala

विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने क्रिकेट करियर का आगाज़ किया था. अपने पहले मैच में विराट सिर्फ़ 12 रन ही बना पाए थे, जबकि पहला शतक उन्होंने साल 2009 में लगाया था. इसके बाद विराट रुके नहीं और आज वो वनडे क्रिकेट में 43 शतक चुके हैं. विराट सचिन के रिकॉर्ड 49 शतकों से महज 6 शतक पीछे हैं.  

samacharnama

चलिए जानते हैं इन 11 सालों में विराट कोहली ने कौन-कौन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं? 

1- विराट ने 26 शतक, रनों का पीछा करते हुए लगाए हैं. इन 26 शतकों में से 22 में टीम इंडिया को जीत मिली है. 

2- कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम सबसे अधिक 6 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड. ब्रायन लारा के 5 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा.  

bhaskar

3- बतौर कप्तान पहली 3 पारियों में 3 शतक. ऐसा करने वाले विराट दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. 

4- विराट कोहली 10 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 20018 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.  

latestly

5- विराट कोहली साल 2017 और 2018 में कप्तान के तौर पर 6 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं.  

6- वनडे क्रिकेट में 10 साल और 67 दिन में 10 हज़ार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड. सचिन ने 11 साल और 103 दिन में बनाये थे.   

hindustantimes

7- वनडे क्रिकेट में सबसे कम 205 पारियों में 10 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़. सचिन तेंडुलकर के 259 पारियों का रेकॉर्ड तोड़ा. 

8- विराट की कप्तानी में भारत ने 80 में से 58 मैच जीते जबकि सिर्फ़ 19 हारे. जीत का औसत 72.50 प्रतिशत जो सबसे अधिक है.  

t10crickets

9- हर फ़ॉर्मेट के किंग विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 21 हाफ़ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं. 

10- बतौर कप्तान साल 2016, 2017 और 2018 में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के खिलाड़ी. 

zeenews

11- बांग्लादेश के ‘शेर ए-बांग्ला स्टेडियम’ में टी-20 मैचों की 10 इनिंग में सबसे अधिक 472 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़.  

12- विराट कोहली लगातार 4 टेस्ट सीरीज़ में 4 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.  

jagran

13- बतौर कप्तान विराट किसी एक टीम (वेस्टइंडीज़) के ख़िलाफ़ वनडे में सबसे ज़्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी.  

14- विराट 230 पारियों में 60.31 की शानदार औसत से 11520 रन बना चुके हैं. 200 से अधिक मैच खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का औसत 60 के पार नहीं पहुंचा.  

foxsports

15- विराट की कप्तानी में भारत ने 46 टेस्ट मैचों में से 26 में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ़ 10 टेस्ट हारे हैं. उनकी कप्तानी में जीत का औसत सबसे अच्छा है.  

टीम इंडिया अगर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करती है तो विराट भारत के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे.  

स्पोर्ट्स से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें