Indian Wrestlers Protest at Jantar Mantar: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. दरअसल, देश की कुछ महिला रेसलर्स ने बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं. बीजेपी सांसद पर कार्रवाई न होने से देश के कई चैंपियन रेसलर्स पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इस बीच ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा भी पहलवानों के सपोर्ट में उतर आये हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: रिंकू सिंह की शादी को लेकर शाहरुख़ ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर झूम उठोगे आप

Vogue

कितनी अजीब बात है देश के ओलंपिक चैंपियन सड़कों पर सोने को मजबूर हैं और देश की सत्ता के रखवाले करोड़ों के सरकारी बंगलों में आराम फ़रमा रहे हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के कौन कौन से रेसलर पर मजबूर हैं और वो देश को अब तक कितने मेडल दिला चुके हैं.

1- Bajrang Punia

बजरंग पूनिया भारत को इंटरेनशनल लेवल पर कई मेडल दिला चुके हैं. साल 2020 में Tokyo Olympic के दौरान उन्होंने देश को 65 किलोग्राम भर वर्ग में Bronze Medal दिलाया था. पूनिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक देश के लिए कुल 23 मेडल जीत चुके हैं.

Olympic Games- 1 ब्रोंज़ मेडल
-Asian Games- 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल
-World Championships- 1 सिल्वर और 3 ब्रोंज़ मेडल
-Commonwealth Games- 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल

Jagranjosh

2- Sakshi Malik

साक्षी मलिक भी भारत के लिए ओलंपिक में मेडल ला चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में Rio Olympic के दौरान 58 किलोग्राम भर वर्ग में देश को Bronze Medal दिलाया था. साक्षी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक देश के लिए जूनियर और सीनियर लेवल पर कुल 13 मेडल जीत चुकी हैं.

Olympic Games- 1 ब्रोंज़ मेडल
-Asian Championships- 1 सिल्वर, 3 ब्रोंज़ मेडल
-Commonwealth Games- 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज़ मेडल

Forbesindia

3- Vinesh Phogat

विनेश फोगाट भी देश की जानी मानी रेसलर हैं. वो अब तक कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में देश के लिए कुल 15 मेडल जीत चुकी हैं. इनमें 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रोंज़ मेडल शामिल हैं.

Asian Games- 1 गोल्ड, 3 ब्रोंज़ मेडल
-World Championships- 2 ब्रोंज़ मेडल
-Commonwealth Games- 3 गोल्ड मेडल

Timesofindia

4- Satyawart Kadian

सत्याव्रत कादियान भारत के युवा रेसलर हैं. वो ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के पति भी हैं. सत्याव्रत अब तक कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में देश के लिए कुल 8 मेडल जीत चुके हैं.

Commonwealth Games- 1 सिल्वर मेडल
-Asian Championships- 3 ब्रोंज़, 1 सिल्वर मेडल
-Commonwealth Championships- 1 गोल्ड मेडल

wikipedia

6- Sangita Phogat

भारतीय रेसलिंग में ‘फोगाट सिस्टर्स’ के नाम से मशहूर गीता, बबिता, प्रियंका, ऋतू और विनेश में से सबसे छोटी बहन संगीता फोगाट हैं. संगीता भारत के नंबर वन रेसलर भजरंग पूनिया की पत्नी हैं. 25 साल की संगीता ने साल 2016 में Asian Wrestling Championships में देश को मेडल दिलाया था.

Asian Wrestling Championships- 1 सिल्वर मेडल

Thebridge

इनके अलावा भी कई अन्य नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके रेसलर भी धरने पर बैठे हैं.