जो ‘अनहोनी’ को ‘होनी’ कर दे वो हैं ‘धोनी’! क्रिकेट के मैदान पर ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी अपने शानदार खेल के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. धोनी का क्रिकेटिंग सेंस वाकई में कमाल का है. वो सामने वाले खिलाड़ी के दिमाग़ में क्या चल रहा है, वो भी पढ़ लेते हैं. कप्तान कोई भी हो विकेट के पीछे से धोनी ही पूरे गेम को चलाते हैं. यही कारण है कि धोनी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, उनकी फ़ैन फ़ॉलोविंग देखने लायक होती है.

ये भी पढ़िए: क्रिकेट से संन्यास के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी, इन 3 जगहों से सालाना कमा रहे हैं करोड़ों रुपये

espncricinfo

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट की दुनिया का वो सितारा जो पत्थर को भी हीरा बना देता है. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बेहद कम खिलाड़ी हैं, जिनका क्रिकेटिंग सेंस धोनी की तरह है. यही कारण है कि धोनी का सम्मान न सिर्फ़ उनकी टीम के खिलाड़ी, बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी करते हैं. आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी के उन 8 फ़ैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया था.

gulfnews

1- 2007 ‘टी20 वर्ल्ड कप’ फ़ाइनल में ‘जोगिंदर शर्मा’ को आख़िरी ओवर देना

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को ‘टी20 वर्ल्ड चैंपियन’ बनाया था. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में आख़िरी ओवर बेहद रोमांचक रहा था. धोनी ने इस दौरान ‘जोगिंदर शर्मा’ को आख़िरी ओवर देकर सभी को चौंका दिया था. क्योंकि जोगिन्दर तब युवा खिलाड़ी थे. जबकि धोनी के पास हरभजन सिंह और यूसुफ़ पठान के ओवर बचे हुए थे. बावजूद इसके उन्होंने ये डेरिंग डिसीज़न लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया था.

2- सौरव गांगुली को उनके ‘आख़िरी टेस्ट मैच’ में कप्तानी सौंपना

भारत के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली ने साल 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेला था. ये उनके इंटरनेशनल करियर का आख़िरी मैच भी था. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैच के आख़िरी दिन कप्तानी सौरव गांगुली को सौंप दी थी. इसके बाद दादा ने अपनी कप्तानी का जौहर दिखाते हुए भारत को 172 रनों से जीत दिलाई थी. इस तरह से धोनी ने दादा को बेस्ट फ़ेयरवेल दिया.

3- साल 2011 के ‘वर्ल्ड कप’ फ़ाइनल में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरना

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को 28 साल बाद ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनाया था. फ़ाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर भारत दूसरी बार चैंपियन बना था. लेकिन भारत के लिए फ़ाइनल मुक़ाबला इतना आसान नहीं रहा. 114 रन पर सचिन, सहवाग और विराट के विकेट गंवाने से टीम इंडिया मुसीबत में पड़ गई थी, फिर धोनी अपना फ़ैसला बदलते हुए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने उतरे और भारत को ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनाकर ही छोड़ा.

4- रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ से ओपनर बनाना

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज दुनिया के नंबर वन ओपनर हैं. लेकिन रोहित को ओपनर बनाने का श्रेय भी धोनी को ही जाता है. रोहित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 में ही कर ली थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर सफ़ल नहीं रहे और टीम से बाहर हो गए. ख़राब फ़ॉर्म की वजह से 2011 विश्व कप के लिए भी नहीं चुने गए. आख़िरकार धोनी के कहने पर रोहित ने साल 2013 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मोहाली में वनडे में पहली बार ओपनिंग की और 83 रनों की पारी खेली.

5- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज़ के बीच में ‘विराट कोहली’ को टेस्ट कप्तानी सौंपना

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरा किया था. तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गयी. धोनी पहला मुक़ाबला नहीं खेले और भारत मैच हार गया. दूसरे मैच में धोनी वापस आये, लेकिन भारत ये मैच भी हार गया. तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और इसके साथ ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. ऐसे में विराट कोहली भारत के नए टेस्ट कप्तान बने. विराट की कप्तानी में चौथा टेस्ट भी ड्रॉ रहा.

6- इंटरनेशनल क्रिकेट में अचानक कप्तानी से लिया संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक हैं. भारत को ICC के तीनों बड़े ख़िताब दिलाने वाले वो दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के बाद धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को ‘वनडे’ और ‘टी20’ में टॉप पर पहुंचाया, लेकिन साल 2017 में धोनी ने अचानक ‘वनडे’ और ‘टी20’ की कप्तानी छोड़ फ़ैंस को हैरान कर दिया था. जबकि टीम इंडिया उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी.

7- सोशल मीडिया पर आकर अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन 15 अगस्त, 2020 को जब पूरा देश ख़ुशियों के साथ आज़ादी का पर्व मना रहा था. इसी बीच धोनी ने Instagram पर एक पोस्ट डालकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को विराम देने की घोषणा कर करोड़ों क्रिकेट फ़ैंस का दिल तोड़ दिया था. धोनी के संन्यास की घोषणा के साथ ही उनके जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने भी 1 घंटे बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

insidesport

8- आईपीएल से ठीक 2 दिन पहले CSK की कप्तानी जडेजा को सौंपी

महेंद्र सिंह धोनी ने 24 मार्च, 2022 को आईपीएल से ठीक 2 दिन पहले अचानक CSK की कप्तानी छोड़ रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपकर क्रिकेट फ़ैंस को हैरान कर दिया था. लेकिन बीच सीज़न पूरी तरह से असफ़ल रहने पर जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और पब्लिक डिमांड पर धोनी फिर से CSK के कप्तान बने. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2023 में CSK को पांचवीं बार चैंपियन बनाया है.

mensxp

ये भी पढ़िए: ये हैं वो 10 मौक़े जब महेंद्र सिंह धोनी ने हमें उनसे प्यार करने पर कर दिया था मजबूर