Meet The Siblings Who Helped Virat Kohli And Rohit Sharma Earn Crores: टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली. इन दोनों की बदौलत टीम ने कई क्रिकेट मैच जीते हैं. इनके फ़ैंस की भी कमी नहीं है. दोनों की सालाना इनकम भी करोड़ों रुपये है. वहीं ये दोनो स्पोर्ट्स स्टार विज्ञापन के ज़रिये भी करोड़ों रुपये हर साल कमाते हैं.
मगर इन दोनों की कमाई के पीछे एक भाई-बहन की जोड़ी का हाथ हैं. इनकी वजह से ही आज विराट कोहली (Virat Kohli) की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेट वर्थ लगभग 250 रुपये हो गई है. चलिए आज आपको इनसे भी मिलवा देते हैं…
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के 10 चौकस Hairstyles, जिन्हें हर लौंडा कॉपी करना चाहेगा
आप सबको तो पता ही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कई विज्ञापन करते हैं. इ्हें ये विज्ञापन दिलवाती है Cornerstore नाम की एजेंसी. वो इन दोनों स्पोर्ट्स स्टार्स के लिए बिज़नेस लाने का काम करती है. इनके लिए उन्होंने कई करोड़ों रुपये की बिज़नेस डील करवाई है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians के कैप्टन रोहित शर्मा जीते हैं किंग साइज़ लाइफ़, इनके पास हैं ये 9 लग्ज़री आइटम्स
Cornerstore एक 150 करोड़ रुपये की कंपनी है जिसे भाई-बहन की जोड़ी मिलकर चलाती है. ये कोई और नहीं बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) हैं. बंटी सजदेह कॉर्नरस्टोर के हेड हैं, वहीं उनकी कजिन रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं.
इन दोनों ने मिलकर ही विराट कोहली को Adidas, Puma, Tissot, Audi, Pepsi जैसे बड़े ब्रैंड्स की डील दिलवाई है. साल 2008 में स्थापित हुई इस कंपनी का फ़ोकस पहले बस स्पोर्ट्स स्टार पर था, लेकिन अब ये फ़िल्मी सितारों के साथ भी जुड़ रही है.
इनके क्लाइंट्स में विजय देवरकोंडा, टाइगर श्रॉफ, सारा अली ख़ान, जान्हवी कपूर अनन्या पांडे जैसे फ़िल्मी सितारे हैं. साथ ही ये सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु और कुलदीप यादव के लिए भी बिज़नेस लेकर आते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रितिका सजदेह इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी हैं. वो अतीत में विराट कोहली के साथ भी काम कर चुकी हैं. बंटी सजदेह का रिश्ता बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान (Salman Khan) से है. वो उनकी भाई सोहेल ख़ान की एक्स वाइफ़ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) के भाई हैं.