Virat Kohli: बॉलीवुड स्टार्स हों या क्रिकेटर्स सभी अपने प्रोफ़ेशन के अलावा बिज़नेस में भी काफ़ी रुचि रखते हैं. ये बिज़नेस इनके भविष्य के लिए वो इंवेस्टमेंट है जो रिटायरमेंट के बाद इनका आर्थिक रूप से सहयोग करेगा. इनके पास अच्छा बिज़नेस माइंड होने की वजह से ही बड़े-बड़े बिज़नेसमैन इनके साथ हाथ मिलाने को तैयार रहते हैं. इनके साथ आकर बिज़नेस करना चाहते हैं. विराट कोहली उन्हीं में से एक हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक होने के साथ-साथ बेहतर बिज़नेसमैन भी हैं. इन्हें बल्ले के साथ-साथ बिज़नेस में भी काफ़ी रुचि है. इसी वजह से इनके कई बिज़नेस हैं, जो पूरे देश में फैले हैं.

https://www.instagram.com/p/Cj11x6evwNl/?hl=en

मगर क्या आप जानते हैं RCB के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और इनकी प्रतिद्वंद्वी टीम LSG यानि लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक अरबपति बिज़नेसमैन संजीव गोयनका (Billionaire Sanjiv Goenka) बिज़नेस पार्टनर हैं. इनकी पार्टनरशिप 2017 से चली आ रही है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

sanjiv goenka and virat kohli
Image Source: onlinewiki

ये भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, जिनके साथ क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर

संजीव गोयंका, गोयनका ग्रुप के चेयरपर्सन हैं और भारत के जाने-माने बिज़नेसमैन हैं. IPL टीम लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) के मालिक भी हैं. RP-SG Group ने LSG को 7090 करोड़ रुपये की बोली में ख़रीदा था. Zee Business के अनुसार, ये टीम सभी फ़्रेंचाइज़ी में से सबसे महंगी आईपीएल टीमों में से एक है. इन्होंने 2017 में विराट कोहली के साथ बिज़नेस में साझेदारी का फ़ैसला किया था और 2017 से कई बड़े प्रोजेक्ट में इंवेस्ट कर रहे हैं. ये जोड़ी तब बनी थी जब विराट कोहली फ़ाउंडेशन और आरपी संजीव गोयनका समूह ने भारतीय खेल सम्मान पुरस्कारों के लिए साझेदारी की थी. विराट कोहली और संजीव गोयनका ने मिलकर 2017 में एक सेलिब्रिटी गोल्फ़ टूर्नामेंट भी आयोजित किया था.

sanjiv goenka and virat kohli
Image Source: insidesport

इसके अलावा, विराट कोहली संजीव गोयनका के RP-SG Group के नेतृत्व वाले लोकप्रिय स्नैकिंग ब्रांड Too Yumm के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसका संपत्ति आधार लगभग 50,000 करोड़ रुपये है और रेवन्यू 35,451 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CQAvzFyAK89/?hl=en

संजीव गोयनका की Multi-Billion Dollar कंपनी बिजली, ऊर्जा, FMCG, मीडिया, मनोरंजन और शिक्षा जैसे कई इंडस्ट्री में फैली हुई है. 2023 तक, RPSG समूह का राजस्व 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जो कि भारतीय करेंसी में 35,451 करोड़ रुपये से अधिक है. Forbes के अनुसार, संजीव गोयनका की नेट वर्थ 2.2 बिलियन अमेरीकी डॉलर से अधिक है, जो भारतीय करेंसी में 17,300 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CrnMSdQhJFF/?hl=en

ये भी पढ़ें: IPL की शुरुआत से अब तक कितना बदल चुका है इन 8 खिलाड़ियों का लुक, देखिए ये फोटोज़ 

आपको बता दें, विराट कोहली अब तक इन स्टार्टअप Wrogn, Rage Coffee, Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, One8 x Puma and One8 Commune, Galactus Funware Technology Pvt और Goa FC में इंवेस्ट कर चुके हैं.