कल MI vs RCB के मैच से आईपीएल के 14वें संस्करण का आगाज़ हो गया. ये मैच कांटे का रहा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसे 2 विकेट से जीत लिया. लेकिन इस मैच का एक पल दर्शकों को हमेशा याद रहेगा. वो था क्रुणाल पांड्या के बैट के दो टुकड़े होना.

indianexpress

ये भी पढ़ें: IPL 2021: इस बार फीका पड़ सकता है आईपीएल का रंग, जानिये कौन-कौन से खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र

क्रुणाल पांड्या ने बैट से उसे रोका लेकिन उसका हैंडल उनके हाथ में रहा और बाकी हिस्सा हवा में उछल कर नीचे गिर गया. पांड्या के हाथ में सिर्फ़ हत्था ही रह गया और वो हैरानी से बल्ले के हैंडल को देखते रहे. आप भी देखिए:

वैसे क्रुणाल पांड्या लकी रहे कि वो बैट विकेट पर जाकर नहीं लगा. वर्ना वो आउट हो जाते. ख़ैर, इस मैच में उनका बल्ला चला ही नहीं उन्होंने मात्र 7 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे काइली जैमिसन ने इस मैच में एक विकेट हासिल किया था.