राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) की सूझबूझ और Jos Buttler की धुआंधार बैटिंग की वजह से इनकी टीम IPL-15 के की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. संजू सैमसन इंडियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
संजू सैमसन की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 67 करोड़ रुपये है. वो केरल के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना आशियाना वहीं बनाया है. उनकी पत्नी चारुलता रमेश अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इस सुंदर घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इनके पास मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू में भी एक घर है लेकिन संजू को केरल वाला घर ज़्यादा पसंद है. चलिए तस्वीरों के ज़रिये उनके इस ख़ूबसूरत घर का टूर कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: ये 17 लाजवाब तस्वीरें दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल के चेन्नई स्थित आलीशान घर की हैं
1. कितनी ख़ूबसूरत जोड़ी है.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 12 सबसे महंगे और आलीशान घर, मुकेश अंबानी का घर भी है इसमें शामिल
2. बालकनी का शानदार नज़ारा.
3. ख़ूबसूरत गमलों से सजा है घर.
4. ओणम की रंगोली.
5. घर में है आरामदायक सोफा.
6. शानदार बेडरूम.
7. ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों कितने शानदार लगते हैं.
8. संजू सैमसन (Sanju Samson) की पत्नी को पौधों से बहुत प्यार है.
9. गार्डन एरिया में पिक खिंचवाते फ़ैमिली मेंबर्स.
10. संजू सैमसन का कमरा.
11. क्रिसमस की तैयारियां.
12. क्रिसमस सेलिब्रेशन.
13. क्या बात है.
है ना संजू सैमसन का केरल वाला घर शानदार.