Cricketer Ravindra Jadeja Vintage House Photos: IPL 2023 के फाइनल में रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार बैटिंग से टीम गुजरात टाइटंस के हाथ से जीत का सेहरा छिन लिया था. गुजरात के रहने वाले जडेजा इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जिनकी पॉपुलैरिटी काफ़ी ज़्यादा है. इसी के साथ उनकी लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी रॉयल है. जिसका सबूत उनका जामनगर में विंटेज घर को देखकर पता चलता है. इस 4 मंज़िल घर का लुक भी उनकी ही तरह रॉयल है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से दिखाते हैं, हम आपको दिखाते हैं उनके घर की झलक-

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, जिनकी IPL 2023 की ‘संस्कारी’ तस्वीर हो रही है Viral

आइए दिखाते हैं आपको क्रिकेटर जडेजा के घर की शानदार तस्वीरें (Ravindra Jadeja Vintage House Photos)-

जामनगर में स्थित इस घर को जडेजा ने काफ़ी रॉयल और एस्थेटिक लुक में बनवाया है. जिसकी दीवारों का रंग काफ़ी मिनिमल है. बता दें कि इस घर का सबसे अहम पार्ट उसका ये Wooden गेट है. जिसका लुक बिलकुल किले के दरवाज़े जैसा है.

GQ India
GQ India

Ravindra Singh Jadeja Luxury House Photos-

GQ India
GQ India

वो इस घर में अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा और बेटी के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी अक्सर सोशल मीडिया पर रविंद्र के साथ घर की फोटोज़ पोस्ट करती हैं.

GQ India

उनके इस घर में Customized जिम भी है.

GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India

ये परफेक्ट ट्रेडिशनल बंगला है, जिसमें महाराजा चेयर, कुछ रॉयल एलिमेंट्स हैं. जो किसी इंडियन पैलेस से कम नहीं लगता है.

GQ India
GQ India
GQ India
GQ India
GQ India

बताया जाता है कि रविंद्र जडेजा ने अपने इस घर के पास फार्महाउस भी बनवाया है. जहां वो समय व्यतीत करते हैं. उन्हें Horse-Riding का भी काफ़ी शौक़ है.

GQ India
GQ India