Happy Birthday Sachin Tendulkar: वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी क्रिकेट के महारिकॉर्डस की बात होती है सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर होता है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने से लेकर सबसे अधिक शतक बनाने तक आज भी क्रिकेट का हर बड़ा रिकॉर्ड सचिन के नाम है. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट छोड़े एक दशक हो चुका है. लेकिन वो आज भी क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी धाक रखते हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही जमकर कमाई भी की है और संन्यास के बाद भी वो आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें: कभी कप्तान के आगे ओपनिंग के लिए गिड़गिड़ाए थे सचिन, पहली ही इनिंग साबित हुई ‘मास्टरस्ट्रोक’

Thenationalnews

सचिन तेंदुलकर की Net Worth

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 175 मिलियन डॉलर (1436 करोड़ रुपये) के क़रीब है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भी विज्ञापनों व अन्य ज़रियों से हर साल 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं.

News18

चलिए जानते हैं आख़िर वो कौन कौन से सोर्सेज़ हैं जहां से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Source of Income) कमाई कर रहे हैं.

1- ब्रांड एंडोर्समेंट

सचिन तेंदुलकर की कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. सचिन आज भी Coca-Cola, BMW, Adidas, Pepsi, TVS, MRF, Britannia, Canon, Philips, VISA, Reynolds, Sanyo, BPL, Boost, Bajaj, Unacademy, Luminous, Sunfeast, Fiat Palio, Toshiba, G-Hanz, Sunfeast, Airtel, Castrol, Colgate, Spinny समेत 15 से अधिक कंपनियों के ब्रांड्स एंडोर्स करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो भी प्रति विज्ञापन 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. सालाना 17 से 20 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.

Brandequity

2- रेस्टोरेंट्स से करोड़ों की कमाई

सचिन तेंदुलकर के मुंबई और बेंगलुरु में 3 सुपर लग्ज़री रेस्टोरेंट्स हैं. मुंबई में स्थित उनके सबसे पुराने रेस्टोरेंट का नाम Tendulkar’s है, जबकि दूसरे का नाम Sachin’s है. वहीं बेंगलुरु वाले रेस्टोरेंट का नाम भी Sachin’s है. सचिन तेंदुलकर अपने रेस्टोरेंट्स से हर साल 20 से 25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं.

Crictv4u

3- ‘फ़ुटबॉल’ और ‘बैडमिंटन’ टीम के मालिक

सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपर लीग (ISL) की फ़ुटबॉल टीम केरला ब्लास्टर्स के मालिक हैं. इसके अलावा वो प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के मालिक भी हैं. इन दोनों टीमों के मालिक के तौर पर सचिन हर साल 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं.

ndtv

4- ‘मुंबई क्रिकेट लीग’ में पार्टनरशिप

सचिन तेंदुलकर मुंबई में खेली जाने वाली Mumbai T20 League में पार्टनरशिप के ज़रिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में ‘मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी’ बनाने के लिए ‘मिडलसेक्स क्रिकेट और काउंटी क्लब’ के साथ भी पार्टनरशिप की है.

Lokmat

5- 100MB App

सचिन तेंदुलकर ने साल 2017 में 100MB नाम के क्रिकेट ऐप से अपनी डिजिटल पारी शुरु की थी. इस App के ज़रिए वो क्रिकेट से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं. दरअसल, ये एक मल्टी फ़ॉर्मेट कॉन्टेंट ऐप है. सचिन ब्रांड कोलैबरेशन के ज़रिए इस ऐप से हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं.

Rediff

6- ‘सचिन सागा’ ऑनलाइन गेम

सचिन तेंदुलकर ने साल 2022 में Sachin Saga Cricket Champion नाम का एक ऑनलाइन गेम की शुरुआत की थी. क़रीब 1.5 मिलियन क्रिकेट लवर्स हर महीने ये गेम खेलते हैं. अब तक Google Play Store से इसे 1 करोड़ से अधिक यूज़र्स डाउनलोड कर चुके हैं. सचिन इस ऑनलाइन गेम से भी करोड़ों की कमाई करते हैं.

Firstpost

7- IPL

सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बतौर मेंटोर ‘मुंबई इंडियंस’ के साथ जुड़े हुए हैं. बतौर मेंटोर ‘मुंबई इंडियंस’ सचिन को हर साल क़रीब 8 करोड़ रुपये की फ़ीस देती है. इसके अलावा वो IPL के दौरान कई पब्लिक अपीरियंस से भी कमाई कर लेते हैं.

Indianexpress

8- BCCI

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास के बाद BCCI से हर साल पेंशन के तौर पर 6 लाख रुपये लेते है. उन्हें हर महीने 50 हज़ार रुपये की पेंशन मिलती है. सचिन को सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ भी मिल चुका है. भारत रत्न विजेताओं को भारत के प्रधानमंत्री के वेतन का 50 प्रतिशत बतौर पेंशन मिलता है.

Economictimes

ये भी पढ़ें: सचिन के आख़री मैच से जुड़ी ये 16 बातें, हर क्रिकेट फ़ैन के लिए ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ से कम नहीं