मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैदान में हमेशा अपने मास्टर स्ट्रोक से फ़ैंस को चौंकाते आये हैं. क्रिकेट के मैदान में जब-जब उनका बल्ला चला स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा है. फिलहाल न तो वो खेल के मैदान पर हैं और न ही उनका बल्ला बोल रहा है. लॉकडाउन में वो घर पर रहकर फ़ैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसके साथ ही फ़ैंस को चौंका भी रहे हैं.
चौंका ऐसे रहे हैं कि मास्टर ब्लास्टर ने घर पर ही नया हेयरकट ले लिया है. कमाल की बात ये है कि घर पर उन्होंने ये कटिंग ख़ुद ही की. मतलब वो सिर्फ़ बल्ला चलाना ही नहीं जानते, बल्कि कैंची चलाना भी जानते हैं, जिसका नमूना है उनका नया Hairdo. सचिन ने अपने इस हुनर की फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं.
सचिन ने फ़ोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘Square खेलने से लेकर खुद के बाल काटने तक, हमेशा अलग-अलग काम करने में मज़ा आया है. मेरा नया Hairdo कैसा है’?
बताओ भाई… मास्टर ब्लास्टर का हेयर स्टाइल कैसा लगा?
Sports के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.