Sania Mirza Net Worth: सानिया मिर्ज़ा भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रही हैं. भले ही उन्हें अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हारकर टेनिस को अलविदा कहना पड़ा हो, मगर उनका अब तक का टेनिस करियर बेहद शानदार रहा है. सानिया मिर्ज़ा 6 ग्रैंड स्लैम और 43 WTA खिताब की विजेता हैं. 2016 में उन्हें टाइम पत्रिका की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया गया था. फ़िलहाल, उन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयय चैलेंजर्स बेंग्लुरू (RCB) ने अपनी टीम का मेंटॉर बनाया है.

telegraphindia

सानिया ने न सिर्फ़ टेनिस से नाम कमाया, बल्क़ि पैसा भी बहुत कमाया है. आज हम आपको बताएंगे कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कितनी कमाई की है.

टेनिस से कमाए 52 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया ने अपने टेनिस करियर में 52 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, ऑन-फील्ड कमाई के अलावा, वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बड़ी रकम कमाती हैं. जब वो 2015 में डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 बनीं, तब उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 60 से 75 लाख रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया था.

सानिया Tata Tea, TVS Scooty और Bournvita जैसे ब्रांड्स का चेहरा रही हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वो हर साल 25 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं.

indiatvnews

सानिया मिर्ज़ा की नेट वर्थ (Sania Mirza Net Worth)

रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति क़रीब 200 करोड़ रुपये है. इसमें टेनिस और विज्ञापन, दोनों से ही कमाई शामिल है. सानिया मिर्जा हैदराबाद में एक हवेली में रहती हैं और दुबई में भी उनका एक घर है. उनके पास कारों का भी शानदार कलेक्शन है. सानिया BMW X3 और एक Porsche Carrera GT की मालिक हैं. मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और रेंजर रोवर भी उनकी कलेक्शन में शामिल हैं.

deccanherald

बता दें, सानिया मिर्ज़ा को उनके शानदार टेनिस करियर के लिए अर्जुन अवॉर्ड (2004), पद्म श्री अवॉर्ड (2006), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015) और पद्म भूषण अवॉर्ड (2016) से सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा जीते हैं बेहद लग्ज़री लाइफ़, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ