Teams Who Have Qualified For Semifinals Most Of Times In World Cup : 44 ग्रुप मैचों के बाद 2023 वनडे विश्व कप (2023 ICC Cricket Men’s World Cup) के सेमीफाइनलिस्ट की कंफ़र्मेशन हो गई है. 9 मैच लगातार जीतने के बाद, भारत नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर पाकिस्तान का सफ़ाया करने के बाद, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेन इन ब्लू के प्रतिद्वंद्वी की पुष्टि हो गई. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ चौथे सेमीफ़ाइनलिस्ट का स्पॉट हासिल किया. इस टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक पल आए हैं और प्रशंसकों को और भी बहुत कुछ की उम्मीद है, क्योंकि जिन चार टीमों ने क्वालीफ़ाई किया है वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दिग्गज टीमें हैं.

icc

आइए आज आपको उन टीमों की लिस्ट बता देते हैं, जो सबसे ज़्यादा वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची हैं.

1- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) का अब तक का सबसे ज़्यादा सेमीफ़ाइनल में जाने का रिकॉर्ड है. इस कंगारुओं की टीम कहा जाता है. ये टीम अब तक 9 बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है. ये साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2019 और 2023 हैं.

icc

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आख़िरी बार खेलते नज़र आएंगे दुनिया के ये 6 मशहूर खिलाड़ी

2- न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) ने साल 2023 में वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ये टीम भी कुल 9 बार सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि, इस टीम ने एक बार भी अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. ये टीम 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011, 2015, 2019 और 2023 में सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है.

ht

3- भारत

इस लिस्ट में भारत (India) का नाम भी शामिल है. भारत ने कुल 8 बार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. ऐसा इंडियन टीम ने 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023 में किया है.

india today

4- इंग्लैंड

क्रिकेट खेल की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड (England) टीम ने सेमीफ़ाइनल में 6 बार अपनी जगह पक्की की है. उन्होंने ये साल 1975, 1979, 1983, 1987, 1992 और 2019 में किया है.

cricket monthly

5- पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan) ने भी इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी है. ये टीम भी 6 बार वर्ल्ड कप की सेमीफ़ाइनलिस्ट रह चुकी है. ऐसा उन्होंने साल 1979, 1983, 1987, 1992, 1999 और 2011 में किया है.

outlook

6- साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका (South Africa) भी 5 बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है. ऐसा उन्होंने साल 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023 में किया है.

ndtv

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल के अलावा वो बल्लेबाज़, जिन्होंने वर्ल्ड कप में ठोंकी डबल सेंचुरी  

7- वेस्ट इंडीज़

वेस्ट इंडीज़ (West Indies) की टीम ने 4 बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने ऐसा साल 1975, 1979, 1983 और 1996 में किया है.

icc