The Most Expensive Fight in Boxing History: मोहम्मद अली, रे रॉबिन्सन, जो लुइस, माइक टायसन और इवांडर होलीफ़ील्ड ये वो नाम हैं जिन्हें आज भी वर्ल्ड बॉक्सिंग की पहचान के तौर पर जाना जाता है. इन्हीं चैंपियन खिलाडियों ने बॉक्सिंग को पूरी दुनिया में फ़ैलाया था. आज हम भले ही Manny Pacquiao, Floyd Mayweather और Conor McGregor को दुनिया के बेस्ट बॉक्सर मानते हों, लेकिन Muhammad Ali, Ray Robinson, Joe Lewis, Mike Tyson और Evander Holyfield इन सभी के गुरु रह चुके हैं. दुनिया की सबसे महंगी फ़ाइट.

ये भी पढ़िए: बॉक्सर विजेंद्र सिंह जीते हैं ऐसी लग्ज़री लाइफ़, प्रो बॉक्सिंग की 1 फ़ाइट के लिए लेते हैं 10 करोड़

Quora

दुनिया की सबसे महंगी फ़ाइट

साल 1997 में माइक टायसन और इवांडर होलीफ़ील्ड की वो ऐतिहासिक फ़ाइट हो या फिर साल 2007 की फ़्लॉयड मेवेदर और ऑस्कर डे ला होया की सबसे महंगी फ़ाइट. वर्ल्ड बॉक्सिंग इतिहास में वैसे तो एक से बढ़कर एक यादगार फ़ाइटस हुई हैं, लेकिन आज हम जिस फ़ाइट की बात करने जा रहे हैं उसे दुनिया की सबसे महंगी बॉक्सिंग फ़ाइट के नाम से जाना जाता है. इसे Fight of the Century और The Battle for Greatness के नाम से भी जाना जाता है.

espn

साल 2015 में अमेरिकी बॉक्सर Floyd Mayweather और फिलिपींस के Manny Pacquiao के बीच दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी फ़ाइट लड़ी गई थी. अमेरिका में खेले गये इस मुक़ाबले का पूरी दुनिया सालों से इंतज़ार कर रही थी. तब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर बस इसी फ़ाइट का ज़िक्र था. आयोजकों ने इस फ़ाइट पर अरबों रुपये ख़र्च किये थे. वहीं सटोरियों ने भी अपने अरबों रुपये दांव पर लगाए हुए थे.

cnbc

1 मिनट के भीतर बिक गए थे सारे टिकिट

इस महा-मुक़ाबले को लेकर फ़ैंस के बीच इतना क्रेज़ था कि वो स्टेडियम में बैठकर इस फ़ाइट को देखने के लिए हज़ारों डॉलर भी देने को तैयार थे. इस दौरान 16,800 की दर्शक क्षमता वाले ‘एमजीएम ग्रैंड’ स्टेडियम में आम जनता के लिए केवल 500 टिकिट ही जारी किये गए थे. इनकी क़ीमत 1,500 डॉलर, 2,500 डॉलर, 3,500 डॉलर, 5,000 डॉलर और 7,500 डॉलर थी, लेकिन टिकिट 1 मिनट के भीतर ही बिक गए थे.

ringtv

अमेरिका के MGM Grand Garden Arena में खेले गये इस मुक़ाबले के दौरान अमेरिकी बॉक्सर Floyd Mayweather जहां 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन थे. वहीं फिलिपींस के Manny Pacquiao 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन थे. ऐसे में मुक़ाबला 50-50 माना जा रहा था. इस दौरान ‘मेवेदर’ इसलिए भी लोगों के फ़ेवरेट थे क्योंकि फ़ाइट अमेरिका में हो रही थी. लेकिन पूरी दुनिया में ‘पैक्युओ’ के चाहने वाले भी कुछ कम नहीं थे.

nytimes

Floyd Mayweather की हुई जीत

आख़िरकार 2 मई, 2015 का वो ऐतिहासिक दिन आ ही गया जब ये दोनों चैंपियन खिलाड़ी रिंग में एक दूसरे के आमने-सामने थे. महासंग्राम शुरू होते ही Mayweather अपने विरोधी Pacquiao पर टूट पड़े थे, लेकिन Pacquiao ने अपने अनुभव से ख़ुद को थकने नहीं दिया और Mayweather को कड़ी टक्कर दी. लेकिन 12 राउंड की फ़ाइट के बाद जजों के पैनल ने Floyd Mayweather को 116-112, 116-112 और 118-110 अंकों की बढ़त के साथ विजेता घोषित कर दिया.

Independent

विजेता और उपविजेता 1 घंटे में बने अरबपति

अमेरिकी बॉक्सर Floyd Mayweather इस जीत के साथ ही 1 घंटे के अंदर अरबपति बन गए थे. हारने के बावजूद Manny Pacquiao भी अरबपति बने थे. कॉन्ट्रैक्ट के तहत इस फ़ाइट से प्राप्त कुल राशि को दोनों फ़ाइटर्स के बीच 60/40 के रेसियो में बांट दिया गया था. इस दौरान मेवेदर को 223.5 मिलियन डॉलर (1,831 करोड़ रुपये) मिले, जबकि पक्क्वियाओ के हिस्से क़रीब 122 मिलियन डॉलर (1000 करोड़ रुपये) के आए थे.

ये भी पढ़िए: हवा सिंह: बॉक्सिंग का वो शेर, जो एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार 11 बार बॉक्सिंग चैम्पियन रहा