क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. हार के कगार पर खड़ी टीम कब जीत के क़रीब पहुंच जाती है पता ही नहीं चलता. हार और जीत के बीच कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन हमें ये मालूम ही नहीं होता.

sportskeeda

ये संयोग ही है कि क्रिकेट की शुरुआत करने वाला इंग्लैंड 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. कुछ इसी तरह के संयोग क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के साथ भी हुए हैं.

आज हम आपको भारतीय क्रिकेट में हुए 10 ऐसे ही सबसे बड़े संयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको मालूम हों–  

1- जब सचिन, सहवाग और रोहित ने दोहरे शतक लगाए और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. भारत ने वो सभी मैच 153 रनों से जीते.  

livemint

2- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का उच्चतम स्कोर 183 रन है. तीनों भारत के कप्तान भी रह चुके हैं.  

quora

3- सचिन और विराट ने अपना 58वां अंतर्राष्ट्रीय शतक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही लगाया था. इस दौरान दोनों 103 के स्कोर पर आउट हुए और दोनों ने 197 गेंदों का सामना किया.  

quora

4- वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत एक साथ की और साल 2012 में संन्यास ले लिया. इन दोनों ने एक ही मैच में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ अपना पहला विकेट भी चटकाया था.  

quora

5- चेतेश्वर पुजारा, रवि शास्त्री, मोटगनहल्ली जय सिम्हा ये ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के सभी पांच दिन बल्लेबाज़ी की है. दिलचस्प बात ये है कि इन सभी ने ये उपलब्धि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हासिल की. 

quora

6- वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के तीन टॉप स्कोर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 418 रन, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 414 रन और बरमूडा के ख़िलाफ़ 413 रन हैं. इन तीनों ही मैचों में सहवाग ने सर्वाधिक 219, 146, 114 रन बनाये और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने. 

icc

7- चितेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ ने एक समान पारियों में 3000, 4000, 5000 बनाए हैं.

 
67 पारियों में 3000 रन
 
84 पारियों में 4000 रन 

108 पारियों में 5000 रन

quora

8- भारत ने 1983 में जब पहला विश्व कप जीता, दिलीप वेंगसरकर, के. श्रीकांत और संदीप पाटिल उस टीम का हिस्सा थे. अपने समय में मुख्य चयनकर्ताओं रहते हुए भी इन तीनों ने ICC ट्रॉफ़ी जीती हैं.  

दिलीप वेंगसरकर – टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
 
कृष्णमाचारी श्रीकांत – वर्ल्ड कप (2011)
 
संदीप पाटिल – ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013)  

theweek

9- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं इस दौरान भारत ने तीनों ही मैच पारी से जीते.   

177 रन ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज (2013) – भारत पारी और 51 रन से जीता 


111 रन ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज (2013) – भारत पारी और 126 रन से जीता 

102 रन ख़िलाफ़ श्रीलंकाई (2017) – भारत पारी और 239 रन से जीता

ndtv

10- टीम इंडिया में अब तक सगे भाईयों की चार जोड़ी खेल चुकी है. अभी तक छोटे भाई ही ज़्यादा हिट रहे हैं.

 
सुरिंदर अमरनाथ – मोहिंदर अमरनाथ
 
यूसुफ़ पठान – इरफ़ान पठान

क्रुणाल पांड्या – हार्दिक पांड्या

दीपक चाहर – राहुल चाहर

sportskeeda

स्पोर्ट्स से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें