क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. इस खेल में कब क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. हार के कगार पर खड़ी टीम कब जीत के क़रीब पहुंच जाती है पता ही नहीं चलता. हार और जीत के बीच कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. लेकिन हमें ये मालूम ही नहीं होता.
ये संयोग ही है कि क्रिकेट की शुरुआत करने वाला इंग्लैंड 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. कुछ इसी तरह के संयोग क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के साथ भी हुए हैं.
आज हम आपको भारतीय क्रिकेट में हुए 10 ऐसे ही सबसे बड़े संयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको मालूम हों–
1- जब सचिन, सहवाग और रोहित ने दोहरे शतक लगाए और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. भारत ने वो सभी मैच 153 रनों से जीते.
2- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का उच्चतम स्कोर 183 रन है. तीनों भारत के कप्तान भी रह चुके हैं.
3- सचिन और विराट ने अपना 58वां अंतर्राष्ट्रीय शतक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही लगाया था. इस दौरान दोनों 103 के स्कोर पर आउट हुए और दोनों ने 197 गेंदों का सामना किया.
4- वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत एक साथ की और साल 2012 में संन्यास ले लिया. इन दोनों ने एक ही मैच में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ अपना पहला विकेट भी चटकाया था.
5- चेतेश्वर पुजारा, रवि शास्त्री, मोटगनहल्ली जय सिम्हा ये ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के सभी पांच दिन बल्लेबाज़ी की है. दिलचस्प बात ये है कि इन सभी ने ये उपलब्धि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हासिल की.
6- वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के तीन टॉप स्कोर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 418 रन, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 414 रन और बरमूडा के ख़िलाफ़ 413 रन हैं. इन तीनों ही मैचों में सहवाग ने सर्वाधिक 219, 146, 114 रन बनाये और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.
7- चितेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ ने एक समान पारियों में 3000, 4000, 5000 बनाए हैं.
9- रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं इस दौरान भारत ने तीनों ही मैच पारी से जीते.
177 रन ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज (2013) – भारत पारी और 51 रन से जीता
10- टीम इंडिया में अब तक सगे भाईयों की चार जोड़ी खेल चुकी है. अभी तक छोटे भाई ही ज़्यादा हिट रहे हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें