Sports 2021: ये साल खेलों के लिहाज़ से बहुत प्रतिस्पर्धी रहा. दुनियाभर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया था. ओलंपिक गेम्स से लेकर T20 वर्ल्ड कप तक, खिलाड़ी इस साल को भी हमारे लिए यादगार बनाने के लिए मैदान में पसीना बहाते रहे.
अब चूंकि ये साल समाप्त होने को है, ऐसे में दुनियाभर से खेल के मैदानों से आए यादगार पलों को एक बार फिर से याद कर लेना बनता है.
ये भी पढ़ें: Sports 2021: ये हैं वो 9 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस साल इतिहास रच कर देश का नाम किया रौशन
1. टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जश्न मनाते जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.
ये भी पढ़ें: 2021 देसी-विदेशी महिला क्रिकेटर्स के लिए रहा बेस्ट, बनाए कई नए-नए रिकॉर्ड्स
2. विराट कोहली ने T20 की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला लिया.
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
3. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 की ट्रॉफ़ी जीत अपना चौथा ख़िताब जीता.
4. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीत रचा इतिहास.
5. वेटलिफ़्टर साइखोम मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सिलवर मेडल जीता.
6. T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारने के बाद विरोधी टीम के कप्तान बाबर आज़म को बधाई देते विराट कोहली.
7. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक का मैच हारने के बाद ग़मगीन भारतीय महिला हॉकी टीम.
8. अर्जेंटीना के Lionel Messi ब्राज़ील में Copa America कप जीतने के बाद जश्न मनाते हुए.
9. इंडियन पेसर शिखा पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ फेंकी ‘बॉल ऑफ़ द सेंचुरी’.
10. सऊदी अरब में हुई Dakar Rally 2021 में हिस्सा लेती एक कार.
11. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना.
12. International Handball Federation ने बिकनी पहनकर हैंडबॉल खेलने के नियम को तिलांजलि दी.
The International Handball Federation has updated its rules so that women will no longer be required to play in bikini bottoms, responding to months of pressure from female players and coaches who described the uniform requirements as sexist. https://t.co/IddXE7YyKP
— The New York Times (@nytimes) November 1, 2021
13. न्यूज़ीलैंड के एज़ाज पटेल भारत के ख़िलाफ टेस्ट मैच में एक इनिंग में 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
14. राहुल द्रविड को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया.
🚨 NEWS 🚨: Mr Rahul Dravid appointed as Head Coach – Team India (Senior Men)
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
More Details 🔽
15. पैरालंपिक 2020 में अवनी लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास.
Golden Moment for India!
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2021
Hearing your flag go up with National Anthem in the background is what every Indian dreams of 🙂
There’s no greater joy for Indians. Thank you @AvaniLekhara for making it happen so soon!#Cheer4India #Praise4Para #Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/BAM49sex7h
16. टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी की जिम्नास्टिक टीम Unitards(पूरे कपड़े) पहन मैदान में उतरी.
17. टोक्यो ओलंपिक में ब्राजील की Ieda Guimaraes रेस के दौरान अपने घोड़े से गिर गईं.
18. टेनिस प्लेयर Emma Raducanu यूएस ओपन जीत 44 में Grand Slam जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं.
19. टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस में सिलवर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी भाविना पटेल.
20. अमेरिकन जिमनास्ट Simone Biles ने मेंटल हेल्थ को तरजीह देते हुए टोक्यो ओलंपिक के फ़ाइनल में हिस्सा लेने से मना किया.
21. T20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स से बात करते पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी.
इनमें से सबसे इमोशनल कर देने वाला पल कौन-सा था कमेंट बॉक्स में बताना.