Virat Kohli Bat Price And Weight: टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली वाक़ई विराट हो गए हैं. उन्होंने शतक में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है और अब इस वर्ल्ड कप में वो 50 सेंचुरी लगाकर मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आज विराट के उस बल्ले की बात करें, जिसकी बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में इतना ज़्यादा नाम कमाया है.
जी हां, विराट का बल्ला बाकी क्रिकेटर्स से अलग और ख़ास है. साथ ही महंगा भी. तो आइए जानते हैं कि विराट जिस बल्ले से तूफ़ानी रन बनाते हैं वो कितने का है और उसकी ख़ासियत क्या है-
विराट कोहली के बल्ले की ख़ासियत
इंटरनेशनल क्रिकेट में बैट्समैट अलग-अलग बैट इस्तेमाल करते हैं. इसका कोई फ़िक्स स्टैंडर्ड नहीं है. किसी बल्लेबाज़ का बैट कितना हलका होगा या भारी, ये बैट की ग्रेन लाइन पर निर्भर करता है.
मसलन, एक बैट पर ग्रेन लाइन जितनी ज़्यादा होगी, बैट उतना ही भारी और महंगा होगा. आम तौर पर बल्लेबाजों के बैट में 6 से 12 दाने होते हैं और विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसमें 8-12 दाने होते हैं. ऐसे में विराट का बल्ला औसतन तौर पर अन्य बल्लों के मुकाबले ज़्यादा वज़नी और महंगा होता है.
कितना वज़नी और महंगा है विराट का बल्ला
विराट कोहली इस वक़्त जिस बैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका वज़न क़रीब 1.15 किलो है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट के बल्ले की क़ीमत 27,000 रुपये है.
बता दें, विराट अब तक वनडे में 49, टेस्ट में 29 और T20 इंटरनेशनल में 1 सेंचुरी लगा चुके हैं. इस हिसाब से उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 79 सेंचुरी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हार्दिक पांड्या ‘वर्ल्ड कप’ से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह