World Cup 2023 Captains Salary: वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी. टूर्नामेंट अब अपने अहम दौर में पहुंच चुका है. भारत, साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप 4 की रेस में शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े उलटफ़ेर भी देखने को मिले हैं. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के हिसाब से ये वर्ल्ड कप बेहतरीन रहा है. ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, कुशल मेंडिस, रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक समेत कई धाकड़ खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं. लेकिन आज हम बात वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों की सैलरी की बात करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: World Cup में सबसे तेज़ शतक लगा चुके हैं ये 10 क्रिकेटर, इस लिस्ट में शामिल है सिर्फ़ 1 भारतीय

icc-cricket

चलिए जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में किस देश का कप्तान कितनी सैलरी लेता है

1- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की साल 2023-24 के लिए रिटेनर फ़ीस 10.57 करोड़ रुपये के क़रीब है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 10.57 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 8 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 5 लाख रुपये है.

planetsport

2- जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को ECB कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 7.64 करोड़ रुपये की फ़ीस दी जाती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 12.62 लाख रुपये, वनडे और टी-20 मैच की फ़ीस 4.54 लाख रुपये है.

thetimes

3- रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) BCCI के (A+) कैटेगरी के खिलाड़ी हैं. कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 7 करोड़ रुपये की फ़ीस मिलती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 15 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 6 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 3 लाख रुपये है.

sentinelassam

4- केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को NZC कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 2.8 करोड़ रुपये की फ़ीस दी जाती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 5.5 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 2 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 1.3 लाख रुपये है.

crictoday

5- बाबर आज़म (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को PCB कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 1.58 करोड़ रुपये की फ़ीस दी जाती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 3,74 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 1.88 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 1.20 लाख रुपये है.

timesofindia

6- दासुन शनाका (श्रीलंका)

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को SLC कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 1.5 करोड़ रुपये की फ़ीस मिलती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 6.25 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 4.16 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 3.32 लाख रुपये है.

wisden

7- टेम्बा बावुमा (साउथ अफ़्रीका)

साउथ अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को CSA कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 83 लाख रुपये की फ़ीस मिलती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 3,74 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 1 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 66 हज़ार रुपये है.

abplive

8- शाक़िब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के कप्तान शाक़िब अल हसन (Shakib Al Hasan) को BCB कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 48 लाख रुपये की फ़ीस मिलती है. इसके अलावा 1 टेस्ट मैच की फ़ीस 5.91 लाख रुपये, वनडे मैच की फ़ीस 3 लाख रुपये, टी-20 मैच की फ़ीस 2 लाख रुपये है.

sportstar

9- स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड)

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) को आइकन प्लेयर तौर पर सालाना 1.13 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है. इसके अलावा 1 वनडे और 1 टी-20 मैच की फ़ीस 3 लाख लाख रुपये है.

t20worldcup

10- हशमतुल्लाह शाहिदी (अफ़ग़ानिस्तान)

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) को CSA कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 48 लाख रुपये की फ़ीस मिलती है. इसमें मैच फ़ीस भी शामिल है.

thecricketer

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: ये 10 खिलाड़ी लगा चुके हैं सबसे लंबे छक्के, जानिए रोहित शर्मा ने कितना लंबा छक्का मारा