Car Collection Of Pakistani Cricketers: क्रिकेट ऐसा खेल है जिसके चाहने वाले इस दुनिया में हर कहीं आपको मिल जाएंगे. क्रिकेटर्स की फ़ैन फ़ॉलोइंग भी कुछ कम नहीं होती. क्रिकेटर्स जो बैट और बॉल से फ़ील्ड में कमाल दिखाते हैं, वो अक्सर महंगी कार्स से फ़र्राटा भरते दिखाई दे जाते हैं.
चलिए आज जानते हैं उन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में जो लग्ज़री कार्स से चलने का शौक़ रखते हैं. इनका कार कलेक्शन भी कुछ कम नहीं.
ये भी पढ़ें: जानिए ‘सचिन’ से लेकर ‘रजनीकांत’ तक, इन 8 Indian Celebrities की पहली Car कौन सी थी
1. बाबर आज़म (Babar Azam)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को लग्ज़री कार्स पसंद हैं. इनके पास Audi S5 है. इस कार क़ीमत क़रीब 75 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: लग्ज़री गाड़ियां, किले जैसा घर, कई बेशक़ीमती चीज़ों के मालिक हैं रविंद्र जडेजा
2. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
पाकिस्तान के बेस्ट बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं शाहीन अफरीदी. शाहीन के पास Audi S4 है जिसकी क़ीमत 53 लाख रुपये है. इनके पास Toyota की फ़ेमस SUV Toyota Revo Rocco भी है.
3. सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)
पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद को SUV से चलना पसंद है. इन्होंने BMW X1 ख़रीद रखी है. इसकी क़ीमत 50 लाख रुपये है.
4. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक को स्पोर्ट्स कार का शौक़ है. Toyota Supra से इन्हें बहुत प्यार है. इसकी क़ीमत लगभग 85 लाख रुपये है. इनके पास Lamborghini Huracan भी है. ये 4 करोड़ रुपये की है.
5. हसन अली (Hasan Ali)
दाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ हैं हसन अली. इनके पास Kia Sportage है. पाकिस्तानी बॉलर ने इस 25 लाख रुपये में ख़रीदा था.
6. शादाब ख़ान (Shadab Khan)
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब ख़ान के पास Honda Civic है. ऑन रोड इस गाड़ी की क़ीमत लगभग 18 लाख रुपये है.
7. आसिफ अली (Asif Ali)
पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. इनके पास भी Honda Civic है. 18 लाख की इस कार को इन्होंने अपने हिसाब से मॉडिफ़ाई करवाया है.
8. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)
क़रीब 5 करोड़ रुपये की Bentley Continental GT के मालिक हैं शाहिद अफरीदी. पाक के इस पूर्व ऑलराउंडर के पास BMW X5 भी है. ये लगभग 1 करोड़ रुपये की है.